बिलासपुर। Railway Special Train: रेलवे ने दुर्ग से अजमेर के बीच चार जुलाई से एक साप्तहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 08213 नंबर के साथ प्रत्येक रविवार को व 08214 नंबर से पांच जुलाई से प्रत्येक सोमवार को अजमेर से रवाना होगी। परिचालन आगामी सूचना तक जारी रहेगा।
इस स्पेशल ट्रेन में 21 कोच की सुविधा रहेगी। इसके अलावा यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। रेलवे ने परिचालन समय भी घोषित किया है। इसके तहत ट्रेन दुर्ग से 16:00 बजे छूटकर 16:35 बजे रायपुर, 17:33 बजे भाटापारा, 18:50 बजे उसलापुर, 20:25 बजे पेंड्रारोड, 21:20 बजे अनूपपुर और शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, अशोक नगर, गुना, रूथ्यई, चौहानी, बारां, कोटा स्टेशन में ठहरते हुए 15:20 बजे जयपुर व 17:45 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह अजमेर से 19:25 बजे छूटेगी और 09:58 बजे दमोह, 18:55 बजे उसलापुर व 22:10 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी।
साउथ बिहार स्पेशल दो सितंबर तक चलेगी, चार अन्य ट्रेनों का भी विस्तार
दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार स्पेशल ट्रेन की सुविधा यात्रियों को दो सितंबर तक मिलती रहेगी। रेलवे ने चार और ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई है। पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार इन ट्रेनों का परिचालन माहांत तक समाप्त हो रहा था।
साउथ बिहार को दो जुलाई तक ही चलाने का निर्णय लिया गया था। इसी तरह 02389/ 02390 गया- मद्रास स्पेशल 29 जून की जगह 31 अगस्त तक, 02101/ 02102 कुर्ला- हावड़ा स्पेशल ट्रेन एक नवंबर, 02811/02812 कुर्ला-हटिया स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर और 02817/ 02818 पुणे- सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर तक चलेगी।