Bilaspur Weather Update: बिलासपुर सहित प्रदेश के अधिकांश स्थानों में आज बारिश की चेतावनी
Bilaspur Weather Update: एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी राजस्थान व उसके आसपास विस्तारित है
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Tue, 21 Sep 2021 08:25:00 AM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Sep 2021 08:25:53 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Weather Update: न्यायधानी में मंगलवार की सुबह सूर्यदेव के दर्शन हुए। किंतु कुछ ही देर में बादलों के बीच ओझल भी हो गए। आसमान में चारो तरफ बादल घिर आए। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए प्रदेश के अधिकांश स्थानों में बारिश की संभावना जताई है। बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में भारी वर्षा का अनुमान है। बिलासपुर संभाग में एक बार फिर बारिश को लेकर सिस्टम निर्मित होने लगा है।
लालपुर स्थित मौसम वेधशाला के मौसम विज्ञानी डा.एचपी चंद्रा की मानें तो एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। मानसून द्रोणिका बीकानेर, कोटा, नवगांव, गया, कोलकाता और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे आसपास 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
21 सितंबर को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की भी संभावना है। अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग रहने की संभावना है।
बिलासपुर जिले में एक जून से अब तक 5216 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड किया जा चुका है। तखतपुर ब्लाक में सबसे अधिक 1260 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जबकि सबसे कम बिल्हा ब्लाक में 908 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगस्त की तुलना में सितंबर में अधिक बारिश हो सकती है। यह सच साबित हो रहा है।