बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
ओडिशा व दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश से कहर मचा हुआ है। हालत यह है कि रायगढ़-टिटलागढ़ा के बीच एक जगह मिट्टी के साथ पटरी व स्लीपर भी बह गए। कुछ जगहों पर अभी भी लाइन पर पानी भरा हुआ है। इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया। वहीं कई ट्रेनें रद कर दी गई व कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
इस सेक्शन के दोईकल्लू व अंब अन्दौरा रेलवे स्टेशनों के बीच इस तरह की स्थिति है। अभी भी बारिश हो रही है। इसके चलते ट्रेनों का परिचालन मुश्किल है। इस खतरनाक स्थिति में ट्रेन चलाने से दुर्घटना हो सकती है। इसे देखते हुए सभी रेलवे को इसकी सूचना देकर ट्रेनों कोरद किया गया है। इसके तहत बुधवार को 58527/58528 रायपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर, 18517/18518 कोरबा-विशाखापत्तनम लिंक एक्सप्रेस, 58529/58530 दुर्ग-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस रद कर दी। आठ अगस्त को 58528/58527 विशाखापत्तनम पैसेंजर नहीं चलेगी।
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
0 12844 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस टिटलागढ़-संबलपुर-अंगुल-खुरदा रोड रेलमार्ग
0 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सेप्रेस दुव्वाडा-बल्लारशाह-नागपुर रेलमार्ग
0 12807 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दुव्वाडा-बल्लारशाह-नागपुर रेलमार्ग
0 12808 निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस टिटलागढ़-संबलपुर-अंगुल-खुरदा रोड-निजामुदीन रेलमार्ग
आधे रास्ते में थमे ट्रेनों के पहिए
विशाखापत्तनम से चलने वाली 18518 विशाखापत्तनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस मंगलवार को सिंगपुर रोड में ही समाप्त हो गई। वहीं से पैसेंजर बनकर विशाखापत्तनम के लिए छूटी। इसके अलावा 18517 कोरबा-विशाखापत्तनम लिंक एक्सप्रेस भी टिटलागढ़ स्टेशन आकर थम गई। यहीं से 18517 बनकर कोरबा के लिए रवाना होगी।