बिलासपुर । जिला साहू संघ के संगठन चुनाव में प्रदेश के चुनाव अधिकारी कांति साहू , प्रदेश अंकेक्षक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश साहू निरीक्षण पहुंचे । उन्होंने संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी की ।
इसमें जिला बनने के बाद छह महीने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष रमेश साहू को बनाया गया था और रविवार को संगठन चुनाव में सर्वसम्मति से निर्विरोध जिला अध्यक्ष के रूप में उन्हें चुना गया। समाज के पदाधिकारियों ने रमेश साहू को फिर से अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा। इस पर उन्होंने संगठन से मिले जिम्मेदारी को प्राथमिकता के रूप में करने की बात कही।
संगठन में संरक्षक के रूप में अशोक कुमार साहू गौरेला, अंजनी, श्याम सुंदर साहू मरवाही , गणेश साहू पेंड्रा,नवागांव तथा उपाध्यक्ष के रूप में मनोज गुप्ता गौरेला एवं शीला साहू कोटमी एवं मनोनीत उपाध्यक्ष सुजीत कुमार साहू डोंगराटोला, गीता गुप्ता गौरेला इसके अलावा कोषाध्यक्ष विजय लाल साहू पेंड्रा एवं संगठन में अंकेक्षक के रूप में शंकर लाल साहू गौरेला और मीडिया प्रभारी संतोष साहू, पेंड्रा एवं राहुल साहू गौरेला वहीं संयुक्त सचिव के रूप में सुरेश साहू, बजरंग साहू, दुर्गेश साहू कोटमी, संगठन सचिव के रूप में रुपेश साहू एवं कपूरचंद साहू संगठन में निर्वाचित हुए। निर्वाचन पूर्ण होने के उपरांत प्रदेश से आए सभी अतिथियों द्वारा संगठन को बधाई देते हुए नए जिला में संगठन को सुचारू रूप से चलाने को सुझाव देते हुए संगठन का उज्जवल भविष्य की कामना की।
भविष्य में संगठन को मजबूती से चलाने के लिए हर प्रकार की सहायता देने की बात कही। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रमेश साहू जी पूरे संगठन को अपने साथ लेकर चलने को अस्वस्थ करते हुए कहा कि केवल मैं ही संगठन का अध्यक्ष नहीं हूं आप सभी संगठन से जुड़े एवं समाज के सम्मानीय जन अध्यक्ष हैं और मैं समाज के सभी वरिष्ठ जन एवं नवयुवक साथियों को साथ लेकर जिले में समाज को प्रगति की राह पर ले जाने की बात कही। बैठक में गौरेला तहसील के कमल साहू, सचिव अनूप गुप्ता, कृपाशंकर साहू, मिंटू साहू, आनंद साहू संध्या साहू, राजकुमार साहू, हरि साहू, बंटी साहू, सुरेश साहू, मरवाही कोटरी से दिलीप साहू, कृष्ण कुमार साहू, एवं बिलासपुर से आए प्रदेश पदाधिकारी डा. संतोष साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे।