SECR News: यात्रियों को राहत, आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों में अब मिलेगी अतिरिक्त कोच की सुविधा
SECR News: 21 से 27 नवंबर तक अलग अलग ट्रेनों में लगेंगे कोच
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Sat, 20 Nov 2021 10:25:00 AM (IST)
Updated Date: Sat, 20 Nov 2021 10:25:31 AM (IST)

बिलासपुर। SECR News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाले आधा दर्जन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगेंगे। रेल प्रशासन ने यात्रियों की समस्या को देखते हुए यह फैसला किया है। 21 से 27 नवंबर तक अलग अलग ट्रेनों में यह सुविधा मिलेगी।
ट्रेनों में अभी आरक्षण को लेकर समस्या चल रही है। अधिकांश ट्रेनों में बर्थ नहीं मिल रहा। जिसके कारण यात्रियों को समस्या हो रही थी। जिसे देखते हुए रेलवे ने आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे | विवरण इस प्रकार है –
00 गाड़ी संख्या 18213/18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 21 नवंबर 2021 को तथा अजमेर से 22 नवंबर को उपलब्ध रहेगी।
00 गाड़ी संख्या 20847/20848 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 24 नवंब को तथा ऊधमपुर से 25 नवंबर को उपलब्ध रहेगी।
00 गाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 25 नवंबर को तथा नौतनवा से 27 नवंबर को उपलब्ध रहेगी।
00 गाड़ी संख्या 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 21 एवं 23 नवंबर को तथा कानपुर से 22 एवं 24 नवंबर को उपलब्ध रहेगी।
00 गाड़ी संख्या 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 19, 24 एवं 26 नवंबर को तथा नौतनवा से 21, 26 एवं 28 नवंबर को उपलब्ध रहेगी ।
00 गाड़ी संख्या 22939/22940 हापा-बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस गाड़ी में 02 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा हापा से 20 नवंबर को तथा बिलासपुर से 22 नवंबर को उपलब्ध रहेगी।