Bilaspur Railway News: यात्रियों को राहत, 28 तक चलेगी सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
Bilaspur Railway News: परिचालन समाप्त होने से यात्री हो गए थे मायूस
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Fri, 10 Sep 2021 11:53:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 10 Sep 2021 11:53:22 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: यात्रियों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 07051/07052 सिकंदराबाद-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन जारी रखने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 28 सितंबर तक चलती रहेगी। हालांकि इसके बाद भी परिचालन अवधि बढ़ सकती है, क्योंकि यात्रियों के बीच इस ट्रेन की मांग है। सिकंदराबाद से छपरा के बीच चलने वाली इस ट्रेन का परिचालन कोरोना काल में शुरू हुआ था। हालांकि परिचालन की एक तिथि निर्धारित थी।
जिसके तहत अंतिम तारीख समाप्त हो गई है। पर यात्री चाह रहे हैं इसकी सुविधा मिलती रहे। ताकि गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत न हो। इसीलिए अवधि बढ़ाई गई है। यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से प्रत्येक रविवार को यानी 12, 19 एवं 26 सितंबर तथा छपरा से प्रत्येक मंगलवार को 14, 21 एवं 28 सितंबर चलेगी। कोच में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। मसलन ट्रेन में दो एसएलआर, छह सामान्य, पांच एसी-3, 10 स्लीपर सहित 23 कोच के साथ चलेगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यात्रियों को निर्देश दिया गया है कि उन्हें कोविड-19 के नियमों का पालन करना पड़ेगा। इसके साथ यात्रा की अनुमति उन्हीं यात्रियों को होगी जिनके पास कंफर्म बर्थ है।
गोकुलपुर फाटक 15 से हो जाएगा बंद
रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत घुटकू-कलमीटार स्टेशनों के मध्य किमी 741/31-33 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या बीके-12 (गोकुलपुर फाटक) को सुरक्षागत कारणों से 15 सितंबर हमेशा के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके बंद होते ही वैकल्पिक मार्ग के रूप में किमी 741/25-27 पर बनाए गए लिमिटेड हाइट सब-वे का उपयोग करेंगे।