Railway News: रायगढ़ स्टेशन के यात्रियों को राहत, ठहरेंगी चार ट्रेनें
Railway News: लंबे समय से स्थानीय यात्री कर रहे थे मांग
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Fri, 07 Apr 2023 09:55:51 AM (IST)
Updated Date: Fri, 07 Apr 2023 09:55:51 AM (IST)

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। रायगढ़ रेलवे स्टेशन के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उनकी सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस रेलखंड से गुजरने वाली चार प्रमुख ट्रेनों को ठहराव देने का निर्णय लिया है। हालांकि यह ठहराव छह माह के लिए प्रायोगिक तौर पर दिया जा रहा है।
लेकिन, यात्रियों से बेहतर रिस्पांस मिला और आमदानी बढ़ी तो रेलवे अवधि बढ़ाई के साथ सुविधा भी स्थाई कर सकती है। ठहराव के साथ ही तिथि व आगमन व प्रस्थान भी घोषणा की गई है, ताकि यात्रियों में किसी तरह के भ्रम की स्थिति न रहे और उस समय पर पहुंचकर ट्रेन से यात्रा कर सकें।
रेलवे के अनुसार जिन ट्रेनों का ठहराव दिया जा रहा है, उनमें 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस शामिल है। यह ट्रेन नौ अप्रैल और वापसी 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का 12 अप्रैल रायगढ़ रेलवे स्टेशन में ठहरेगी। 17007 सिकंदराबाद- दरभंगा एक्सप्रेस रायगढ़ स्टेशन 16:21 बजे पहुंचकर 16: 23 बजे रवाना होगी।
वहीं 17008 दरभंगा- सिकंदराबाद एक्सप्रेस 02:49 बजे पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद 2:51 बजे छूटा करेगी। इसी तरह 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस 12 अप्रैल व 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस 13 अप्रैल यहां रुकेगी।
इंदौर-पुरी एक्सप्रेस का रायगढ़ स्टेशन में पहुंचने का समय 9: 46 बजे निर्धारित है। वहीं, वापसी में पुरी-इंदौर एक्सप्रेस 9:02 बजे पहुंचकर 9:04 बजे रवाना होगी। 22845 पुणे-हटिया 10 अप्रैल और 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस का 11 अप्रैल से ठहरेगी।
इसके अलावा पुणे-हटिया एक्सप्रेस रायगढ़ स्टेशन 10:26 बजे पहुंचेगी और हटिया-पुणे रायगढ़ स्टेशन 1:36 बजे पहुंचकर 1:38 बजे छूटेगी। चौथी ट्रेन 22909/22910 वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस है। वल्साड से पुरी जाने वाली ट्रेन 14 अप्रैल और पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस नौ अप्रैल रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस रायगढ़ स्टेशन में 23: 40 बजे व पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस 9: 01 बजे रायगढ़ रेलवे स्टेशन में पहुंचेगी।
गया-चेन्न्ई एक्सप्रेस ठहराव नागभीड़ रेलवे स्टेशन में
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन अंतर्गत आने वाले नागभीड़ रेलवे स्टेशन में 12389/12390 गया-चेन्न्ई एक्सप्रेस का ठहराव दिया जा रहा है। यह सुविधा में छह माह के लिए प्रायोगित तौर मिलेगी। नौ अप्रैल से गया-चेन्न्ई एक्सप्रेस नागभीड़ स्टेशन 23: 23 बजे पहुंचकर 23:25 बजे रवाना होगी। इसी तरह 12 अप्रैल 12390 चेन्न्ई - गया एक्सप्रेस ट्रेन इस स्टेशन में रात 12:58 बजे पहुंचेगी।