तीन सेक्शन में मरम्मत, अलग- अलग दिन रद रहेंगी नौ ट्रेनें
बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि बिलासपुर - नागपुर , बिलासपुर - कटनी और अनूपपुर- अंबिकापुर सेक्शन में संरक्षा से जुड़े कार्य होंगे। तीन से 31 जनवरी तक होने वाले इस मरम्मत के दौरान अलग- अलग दिनों में नौ ट्रेनें रद रहेंगी। इसके तहत प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार 18236 बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर, गुरुवार व रविवार 18235 भोपाल - बिलासपुर पैसेंजर, बुधवार एवं शनि
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 03 Jan 2020 04:05:16 AM (IST)
Updated Date: Fri, 03 Jan 2020 04:05:16 AM (IST)

बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
बिलासपुर - नागपुर , बिलासपुर - कटनी और अनूपपुर- अंबिकापुर सेक्शन में संरक्षा से जुड़े कार्य होंगे। तीन से 31 जनवरी तक होने वाले इस मरम्मत के दौरान अलग- अलग दिनों में नौ ट्रेनें रद रहेंगी। इसके तहत प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार 18236 बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर, गुरुवार व रविवार 18235 भोपाल - बिलासपुर पैसेंजर, बुधवार एवं शनिवार को 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल एवं कटनी के बीच , 58702/58701 अंबिकापुर - शहडोल पैसेंजर शहडोल एवं अनूपपुर के बीच, 58221/58222 चिरमिरी - चंदिया पैसेंजर शहडोल एवं चंदिया के बीच और प्रत्येक मंगलवार टाटानगर से चलने वाली 58113 टाटानगर - बिलासपुर पैसेंजर रद रहेंगी। इसी तरह मंगलवार को ही बिलासपुर से चलने वाली 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर व बुधवार को 68731/68732 बिलासपुर - गेवरारोड मेमू नहीं चलेगी। प्रत्येक शनिवार को 58214/58213 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर, 58111 टाटानगर - इतवारी पैसेंजर झारसुगुड़ा व टाटनगर के बीच, 68731/68732 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू और प्रत्येक शुक्रवार को 58112 इतवारी - टाटानगर पैसेंजर इतवारी - झारसुगुड़ा के मध्य एंव 58113/58114 टाटानगर - बिलासपुर पैसेंजर रद रहेंगी।