Return of Trains in Bilaspur: फिर चलेगी हसदेव एक्सप्रेस, सप्ताह में चार दिन मिलेगी सुविधा
Return of Trains in Bilaspur: पांच जुलाई को स्पेशल बनकर आएगी पटरी पर
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Tue, 22 Jun 2021 06:00:00 AM (IST)
Updated Date: Tue, 22 Jun 2021 06:00:27 AM (IST)

बिलासपुर। Return of Trains in Bilaspur: रायपुर- कोरबा के बीच फिर से हसदेव एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय लिया गया है। पांच जुलाई से स्पेशल बनकर चलने वाली इस ट्रेन की सुविधा यात्रियों को सप्ताह में चार दिन मिलेगी।
रेल यात्रियों की सुविधाओं व मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे 08249/ 08250 रायपुर- कोरबा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा दे रही है। यह ट्रेन रायपुर से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को और कोरबा से प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को छह जुलाई से चलेगी। यह सुविधा आगामी आदेश तक उपलब्ध रहेगी। ट्रेन में चार चेयरकार, एक एसी चेयरकार व छह सामान्य समेत 13 कोच के साथ चलेगी।
यह ट्रेन रायपुर से 18:00 बजे छूटकर 18:31 बजे तिल्दा, 18:53 बजे भाटापारा, 19:50 बजे बिलासपुर, 20:22 बजे अकलतरा, 20:42 बजे जांजगीर-नैला, 20:56 बजे चांपा और 21:45 बजे कोरबा पहुंचेगी। वापसी में 05:35 बजे कोरबा से रवाना होगी और 07:15 बजे चांपा, 20:44 बजे जांजगीर-नैला व 08:20 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। रायपुर पहुंचने का समय 10:35 बजे निर्धारित किया गया है।
कोविड-19 के नियमों का करना होगा पालन
रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों को धीरे- धीरे चलाना शुरू कर रही है। पर कोरोना संक्रमण का खतरा अभी तक टला नहीं है। इसीलिए रेलवे ने निर्देश दिया है कि यात्रियों को कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करना होगा। इसके साथ ही यात्रा की अनुमति केवल कंफर्म टिकट के यात्रियों को रहेगी। बेटिकट यात्रियों को सफर करने के लिए कहा गया। इसकी एक वजह जांच भी है। अममून सभी स्टेशन में सफर कर पहुंचे यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है।