बिलासपुर। सल्कारोड, बेलगहना, टेंगनमाड़ा, खोंगसरा, भवनवारटंक, खोडरी व सारबहरा रेलवे स्टेशन के यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अब इन सभी स्टेशनों में 18247/18248 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस ठहरेगी। यह सुविधा शनिवार से प्रारंभ हो गई है। कोरोनाकाल के बाद से इन स्टेशनों में स्टापेज बंद था। इसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। यात्री लगातार दबाव बनाकर इसकी मांग कर रहे थे। जिस पर अब जाकर रेल प्रशासन ने अब जाकर सहमति दी है।
इन स्टेशनों में 18247/18248 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस के ठहराव के बाद बिलासपुर से कटनी स्टेशनों तक कई स्टेशनों में इस ट्रेन की समय- सारिणी में आंशिक परिवर्तन हुआ है। ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से 19:20 बजे रवाना होकर उसलापुर स्टेशन में 19:32 बजे, करगी रोड़ स्टेशन में 19:51 बजे, सल्कारोड स्टेशन में 20:03 बजे और बेलगहना स्टेशन में 20:12 बजे, टेंगनमाड़ा स्टेशन में 20:22 बजे, खोंगसरा स्टेशन में 20:31 बजे पहुंचकर 20:32 बजे रवाना होगी। इसी तरह भनवारटंक स्टेशन में 20:48 बजे, खोडरी स्टेशन में 21:04 बजे व सारबहरा स्टेशन में 21:14 बजे पहुंचकर 21:15 बजे रवाना होगी। अब यह ट्रेन पेंड्रारोड़ स्टेशन में 21:28 बजे, जैतहरी स्टेशन में 21:57 बजे, अनूपपुर स्टेशन में 22:18 बजे, अमलाई स्टेशन में 22:34 बजे पहुंचेगी। बुढ़ार स्टेशन में 22:44 बजे, छादा स्टेशन में 22:53 बजे और 23:20 बजे ट्रेन शहडोल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह बीरसिंहपुर स्टेशन, उमरिया स्टेशन, चंदिया रोड स्टेशन व कटनी रेलवे स्टेशन में भी ट्रेन के आगमन व प्रस्थान समय पर परिवर्तन किया गया है। वापसी में 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का कटनी स्टेशन में 01:20 बजे आगमन होगा। इसके अलावा सारबहरा स्टेशन में 5:55 बजे, खोडरी स्टेशन में 6:11 बजे, भनवारटंक स्टेशन में 6:31 बजे, खोंगसरा स्टेशन में 6:48 बजे व टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशन में 6:58 बजे पहुंचेगी। कोरोना संक्रमण काल से पहले इन स्टेशनों में ट्रेन का स्टापेज था। लेकिन, बाद में इन स्टेशनों में ठहराव बंद कर दिया गया था। इसके चलते यात्री परेशान थे।