Bilaspur Railway News: बिलासपुर रेलवे स्टेशन में जांच, उसलापुर में कोई व्यवस्था नहीं
Bilaspur Railway News: संक्रमण का खतरा, दो गज दूरी का भी नहीं हो रहा पालन
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Sat, 17 Jul 2021 02:30:00 PM (IST)
Updated Date: Sat, 17 Jul 2021 02:30:27 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन में तो स्वास्थ्य विभाग ने जांच की व्यवस्था की है। पर शहर से लगे दूसरे प्रमुख रेलवे स्टेशन उसलापुर में यात्रियों की जांच होती है और न दो गज दूरी का पालन हो रहा है। यात्री भी बिना मास्क के प्लेटफार्म पर नजर आ रहे हैं। इसे लेकर रेलवे भी ध्यान नहीं दे रही है।
संक्रमण अब पूरी तरह टला नहीं है। फिर से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहे हैं। इसकी एक वजह बाहर से पहुंचने वाले यात्री हो सकते हैं। शुरू से इसी अंदेशे को ध्यान में रखकर 16 मार्च से स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्क हो गई और करीब 30 कर्मचारियों की ड्यूटी जोनल स्टेशन में लगा दी गई। यह कर्मचारी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ एंटीजन व आरटीपीसीआर से कोरोना जांच भी कर रहे हैं। तीसरी लहर से बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा है।
इसी ध्यान रखते हुए विभाग द्वारा ट्रेन से अभिभावकों के साथ पहुंचने वाले बच्चों की जांच भी कर रही है। संक्रमित मिलने के बाद उन्हें होम आइसोलेट या आवश्यकता पड़ने में अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था भी करते हैं। यह व्यवस्था कारगर पर साबित हो रही है। पर शहर के दूसरे प्रमुख रेलवे स्टेशन उसलापुर में जांच ही नहीं होती। जबकि सारनाथ एक्सप्रेस, नवतनवा एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस, दुर्ग- उधमपुर एक्सप्रेस,
गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनें रूकती है। इनसे यात्री बड़ी संख्या में उतरते हैं और चढ़ते भी है। जांच या रोक- टोक के बिना यात्री सफर कर रहे हैं। इसके बाद भी रेलवे प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। स्वास्थ्य विभाग भी इसकी आवश्यकता महसूस नहीं कर रहा है। इसकी वजह से संक्रमण बढ़ने का खतरा है।