Road accident Bilaspur: स्कूटी सवार युवती की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
Road accident Bilaspur: मस्तूरी तहसील के पास हुई सड़क दुघर्टना में डीपी विप्र कालेज की छात्रा की मौत ।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Fri, 24 Feb 2023 12:36:35 PM (IST)
Updated Date: Fri, 24 Feb 2023 12:36:35 PM (IST)
बिलासपुर। मस्तूरी तहसील के पास अंजलि नर्सरी मोड़ पर स्कूटी सवार युवती की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत मौत हो गई। घटना की सूचना पर मस्तूरी पुलिस मौक़े पर पहुंच आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।
पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम चिसदा निवासी मनीषा पैकरा डीपी विप्र कॉलेज की छात्रा थी। शुक्रवार की सुबह वह किसी काम से मस्तूरी की ओर आ रही थी। मस्तूरी तहसील के पास अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। मनीषा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और डायल 112 को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायल युवती ने दम तोड़ दिया। सूचना पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
बैग में मिले दस्तावेज से हुई युवती की पहचान
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के बैग को चेक किया। बैग में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। वही बैग में युवती के शैक्षणिक दस्तावेज भी थे। इससे उसके डीपी विप्र कॉलेज में पढ़ने की जानकारी हुई। पुलिस ने युवती के स्वजन को घटना की सूचना दी है। सूचना पाकर उसके परिवार वाले भी मस्तूरी पहुंच गए हैं।