Roller Contest: स्टेट रोलर प्रतियोगिता शहर में होना गर्व का विषय
Roller Contest: साइंस कालेज ग्राउंड में 13 वीं छत्तीसगढ़ स्टेट रोलर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 10 Feb 2021 09:20:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 10 Feb 2021 09:20:49 AM (IST)

बिलासपुर। Roller Contest: साइंस कालेज ग्राउंड में 13 वीं छत्तीसगढ़ स्टेट रोलर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने खेल प्रतियोगिता आयोजन की सराहना की।
मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने कहा कि यह बिलासपुर के लिए गर्व का विषय है कि स्टेट लेवल का आयोजन शहर में हो रहा है। ऐसे आयोजनों को निगम प्रशासन पूरा सहयोग करता रहेगा। वहीं अतिथि निगम सभापति शेख नजीरुदीन ने कहा ऐसा आयोजन बिलासपुर में प्रथम बार देखने को मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की।
आधारशिला प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन के चेयरमैन डा. अजय श्रीवास्तव ने कहा कि छतीसगढ़ में स्केटिंग प्रतियोगिता की अपार संभावना है। इस खेल में बच्चांे के साथ-साथ अभिवाहक भी खूब मेहनत करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने सभी प्रतियोगियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वही शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि स्केटिंग प्रतियोगिता देखना ही अपने आप में रोमांच पैदा करने जैसा है। आशा है कि आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने कहा इस प्रतियोगिता को देखने से यह अनुभव हो रहा है कि बिलासपुर महानगर का रूप ले रहा है। आने वाले वर्षों में यह आयोजन छतीसगढ़ की पहचान बनेगा। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन आयोजन समिति की सीमा पांडे ने एवं मंच संचालन शुक्ला ने किया। इस अवसर पर आयोजन समिति से प्रमुख रूप से नीलेश माड़ेवार, ए. फ्रेंकलिन, रागिनी गुप्ता, अमित गुप्ता, पूनम माड़ेवार, संस्कार पांडेय, श्रीकांत पांडेय आदि मौजूद रहे।