Bilaspur News: नौ घंटे आरआरआइ पेनल रहा ठप, टीम करेगी जांच
Bilaspur News: प्रभावित ट्रेनों को मैनुअल चलाकर यार्ड से आगे निकाला गया था।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sun, 07 Feb 2021 08:00:00 AM (IST)
Updated Date: Sun, 07 Feb 2021 08:00:37 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur News: जोनल स्टेशन स्थित आरआरआइ केबिन के पेनल में आई तकनीकी खराबी की जांच की जाएगी। इसके लिए टीम बनाई जाएगी। टीम खराबी की वजह के साथ-साथ नुकसान का आकलन करेगी। दोबारा इस तरह की समस्या को रोकने और ट्रेनों का परिचालन सामान्य ढंग से जारी रखने जांच कराई जा रही है।
शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के करीब अचानक पेनल ठप हो गया। इसके कारण मुंबई-हावड़ा और कटनी मार्ग की सभी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। ट्रेनों के पहिए थमते हुए रेलवे में हड़कंप मच गया। हालांकि इस बीच संबंधित विभाग की टीम पहुंची और खराबी ढूंढकर ठीक करने में जुट गई, लेकिन पूरा दिन गुजरने के बाद भी खराबी पकड़ में नहीं आई। रात नौ बजे के करीब सुधार हुआ।
इसके बाद पेनल काम करने लगा। प्रभावित ट्रेनों को मैनुअल चलाकर यार्ड से आगे निकाला गया। इसके बावजूद ट्रेनें एक से ढाई घंटे तक खड़ी रहीं। रेलवे ने इस तकनीकी खराबी को गंभीरता से लिया है। यही वजह है कि एकाएक आई इस खराबी की वजह पता लगाने के लिए एक टीम बनाने का निर्णय लिया गया है। संभवत: सोमवार को टीम गठित हो जाएगी।
जीएम व डीआरएम ने लिया जायजा
आरआइआइ में इस तकनीकी खराबी और ट्रेनों के परिचालन ठप होने की सूचना मिलने पर शुक्रवार को जीएम गौतम बनर्जी व डीआरएम आलोक सहाय केबिन पहुंचे थे। उन्हें देखकर अधिकारी व कर्मचारी सकते में आ गए। उन्होंने तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।
पेनल ठप होने की वजह पता लगाने के लिए जांच टीम गठित की जाएगी। इससे भविष्य में ऐसी स्थिति रोकने में भी मदद मिलेगी।
पुलकित सिंघल
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बिलासपुर रेल मंडल