30 हजार का कर्ज देकर मांगे 3 लाख रुपए
बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि कर्ज के रूप में 30 हजार रुपए देकर ब्याज समेत 3 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। ब्याज के साथ 75 हजार रुपए देने के बाद भी सूदखोर द्वारा परेशान किया जा रहा है। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने कर्जा एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार कतियापारा निवासी सीता देवांगन ने वर्ष 2012-13 में इलाज के लिए
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 16 Apr 2017 04:01:27 AM (IST)
Updated Date: Sun, 16 Apr 2017 04:01:27 AM (IST)
बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
कर्ज के रूप में 30 हजार रुपए देकर ब्याज समेत 3 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। ब्याज के साथ 75 हजार रुपए देने के बाद भी सूदखोर द्वारा परेशान किया जा रहा है। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने कर्जा एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार कतियापारा निवासी सीता देवांगन ने वर्ष 2012-13 में इलाज के लिए जूना बिलासपुर निवासी सोहनलाल देवांगन से 30 हजार रुपए कर्ज के रूप में लिए थे। उसने धीरे-धीरे कर ब्याज के साथ रकम देने की बात कही थी। इस बीच वह अलग-अलग किश्तों में ब्याज समेत 75 हजार रुपए सोहनलाल को दे चुकी है। फिर भी सोहनलाल उससे 3 लाख रुपए बकाया होने की मांग कर रहा है। इस बीच उसे धमकी देकर परेशान किया जा रहा था। उसकी हरकतों से परेशान होकर उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। उसकी शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद सोहनलाल के खिलाफ धारा 3-4 कर्जा एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।