
Bilaspur News: बिलासपुर। डिवीजनल रनिंग स्टाफ ब्रांच मजदूर कांग्रेस बिलासपुर मंडल , एनएफआईआर के आह्वान पर रनिंग कर्मचारियों के खिलाफ लिए जा रहे निर्णय के विरोध में डिवीजनल रनिंग स्टाफ ब्रांच मजदूर कांग्रेस के द्वारा, ज्वाइंट लाबी के सामने, 10 मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरना की अध्यक्षता मंडल समन्वयक मजदूर कांग्रेस बी कृष्ण कुमार, मुख्य अतिथि तपन चटर्जी जोनल अध्यक्ष, मुख्य वक्ता विजय अग्निहोत्री अतिरिक्त महामंत्री रहे। धरना को तपन चटर्जी, बी कृष्ण कुमार, विजय अग्निहोत्री गौरीशंकर आईच टी रमेश बाबू, पंकज कुमार ,सुरेंद्र सिंह, राकेश श्रीवास, इरफान अली ए पी अशोक,बिरिची कुमार अनंत रमन ने सभा को संबोधित किया। मंच का संचालन आर के यादव सचिव डिवीजनल रनिंग स्टाफ ब्रांच ने कियाl बिलासपुर मंडल में निम्नलिखित मुद्दों को लेकर, रनिंग स्टाफ लॉबी के सामने विरोध प्रदर्शन किया ।
एसपीएडी में रनिंग कर्मचारियों के साथ किये जा रहे मानसिक प्रताड़ना बंद करो। रनिंग कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त करना बंद किया जाए। इस तरह की घटना घटित होने पर सीएलई को अनुचित तरीके से दंडित करना बंद किया जाए। इसके अलावा रेलवे में कार्यरत सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम में शामिल करना। इसी तरह रनिंग अलाउंसको इनकम टैक्स के दायरे से पूर्णतः मुक्त किया जाए, रनिंग कर्मचारियों को पेंशन निर्धारण में या अन्य कारणों से नानरनिंग पदों पर पदस्थ करने पर दिये जाने वाले पे एलीमेंट जारी रखना, ट्रेन मैनेजर और सहायक लोको पायलट का न्यूनतम ग्रेड पे में सुधार, रनिंग कर्मचारी (लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर) के लिये ग्रेड पे 4600/- एवं 4800/- अविलंब लागू किया जाए, सहायक लोको पायलट को रिस्क अलाउंस, रनिंग स्टाफ को दिए जाने वाले यूनिफॉर्म भत्त पांच हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये वार्षिक किया जाए, फॉग डिवाइस व टूल बॉक्स को लोकोमोटिव पर ही फिट किया जाए। इन्ही मुद्दों को लेकर पदाधिकारियों ने आवाज बुलंद की।
