रतनपुर के धार्मिक नगरी में देशभर के संत जुटेंगे, सनातन धर्म का करेंगे प्रचार
Bilaspur News: दो जुलाई को राज्य स्तरीय हिंदू प्रान्त स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Fri, 16 Jun 2023 01:19:06 PM (IST)
Updated Date: Fri, 16 Jun 2023 01:19:06 PM (IST)

बिलासपुर। भारतीय हिंदू सनातन संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने के लिए रतनपुर के धार्मिक नगरी में प्रांत स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए जिले के अलग-अलग हिंदू सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं। इस सम्मेलन में देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों के संत शामिल होंगे।
रतनपुर में पिछले दिनों एक हिंदू ब्राह्मण महिला को विधर्मियो द्वारा झूठे मामले में फंसा कर जेल भेजने और उसके बाद सनातनियो की एकजुटता से महिला को न्याय मिलने के बाद रतनपुर में सनातनियों की गतिविधियां बढ़ी है। धर्मनगरी रतनपुर मे बढ़ रहे हिंदू विरोधी कार्यो के विरोध में अब हिन्दू उनका विरोध करने ततपर हो गए है और जो भी हिन्दू विरोधी होगा उसका सीधा बहिष्कार करने का प्रण भी लिया गया।
आगामी दो जुलाई को धार्मिक नगरी रतनपुर में प्रांत स्तरीय सनातनी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को रतनपुर के गज किला मैदान में आवश्यक बैठक की गई, जिसमें सनातनी हिंदू समुदाय के साधु संत और अन्य लोग शामिल हुए।
दो जुलाई को राज्य स्तरीय हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर यहां विस्तृत चर्चा की गई। इस सम्मेलन में देशभर से संत और विभिन्न सनातनी हिंदू संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। जहां सनातन को मजबूत करने ,साथ ही सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु प्रयास पर भी विस्तृत चर्चा होगी।
बैठक के दौरान कहा गया कि जिस तरह से रतनपुर में एक निरीह महिला को झूठे मामले में फंसाने के बाद सनातनियों ने अपना पराक्रम दिखाया है, उसे विस्तार देते हुए निरंतर ऐसे ही प्रयास की आवश्यकता है। बैठक में शामिल संगठन प्रमुखों ने कहा कि आगामी दो जुलाई को होने वाले सनातनी सम्मेलन में हिंदू अपना भविष्य तय करने योजनाएं बनाएंगे और उस पर अमल करेंगे।