Bilaspur News: अयोध्या में भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बाजार सजने लगा है। श्रीराम के झंडे, प्रतिमा व फोटो की मांग बढ़ गई है। लोग अपने घरों में लगाने के लिए झंडा खरीद रहे हैं। न्यायधानी में ऐसे लोग जो रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं, वे अपनी आस्था प्रदर्शित करने के लिए अपने घरों और प्रतिष्ठानों में राम मंदिर के माडल, पीतल, संगमरमर व चीनी मिट्टी की प्रतिमा, फ्रेम के साथ फोटो, रामनामी पटाखे और जय श्रीराम के झंडे खरीद रहे हैं। इससे राममंदिर से जुड़े उत्पादों को लेकर नया बाजार चल पड़ा है।
घरों और प्रतिष्ठानों में सभी जय श्रीराम लिखे ध्वज लगा रहे हैं। 10 रुपये से लेकर 250 रुपये तक के झंडे बाजार में बिक रहे हैं। जबकि गाड़ी पर लगाने वाले झंडे की शुरुआती कीमत पांच रुपये से लेकर 200 रुपये तक है। भगवान श्रीराम वाले लाकेट, चाबी के छल्ले, रामदरबार की फोटो के साथ ही हनुमानजी के चित्र सहित बाजार में रामनामी कुर्तें, टीशर्ट, सजावटी लटकन, कड़ा व एलईडी लाइट भी आ चुकी हैं।
रामभक्त अब दुकान-दुकान, बाजार-बाजार जाकर श्रीराम की अलख जगा रहे हैं। हर शहर और हर घर अयोध्या बनेगा। दुकानों में अयोध्या के राममंदिर के माडल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। राम मंदिर के पीतल और लकड़ी दोनों के माडल खूब बिक रहे हैं। दो इंच से लेकर दो फीट तक के माडल लोग खरीद रहे हैं। डिजिटल लाइट फ्रेम श्रीराम की फोटो की मांग बढ़ गई है।
तेलीपारा, बुधवारी बाजार, सरकंडा व गोल बाजार में श्रीराम ध्वज, भगवान श्रीराम वाले लाकेट, चाबी के छल्ले, रामदरबार की फोटो के साथ ही हनुमान जी के चित्र सहित बाजार में रामनामी कुर्ते, टीशर्ट, सजावटी लटकन, कड़े बिकने लगे हैं। यहां तक कि लोग बड़ी संख्या में आनलाइन आर्डर भी कर रहे हैं।