बिलासपुर ।संत शिरोमणि नामदेव की 752 जयंती के अवसर पर नामदेव समाज द्वारा नूतन चौक में संत नामदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हवन पूजन एवं महाआरती की गई। इस अवसर पर विधायक शैलेष पांडेय ने भगवान विट्ठल के उपासक संत नामदेव की आरती कर नामदेव समाज को बधाई दी।साथ ही कहा कि भगवान विट्ठल के अनन्य उपासक संत नामदेव समाज में धर्म के उत्थान एवं मानव जाति के कल्याण के लिए जन्म लिया था। उन्होंने भक्ति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है।
उनकी जयंती के अवसर पर संत नामदेव भवन में तीन कुंडीय गायत्री महायज्ञ में समाज के प्रबुद्धजन शामिल हुए और महाआरती के साथ प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर ाष्ट्रीय अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव, नामदेव फाउंडेशन के अध्यक्ष एनपी नामदेव, सरक्षक शिव शंकर वर्मा, शिव कुमार वर्मा, कमल वर्मा ,कैलाश चंद्र वर्मा, गंगादीन, जगन्नााथ प्रताप नामदेव, हेमंत नामदेव, सीमा नामदेव ,डा. सुरेंद्र नामदेव, अल्पना, कौशल्या वर्मा ,उषा वर्मा ,सुधा नामदेव, साधना नामदेव, नामदेव अलका वर्मा, कीर्ति वर्मा, अखिल वर्मा, उपदेश वर्मा ,लल्ली आदि मौजूद थे। इसके पहले दर्जी मंदिर गोड़पारा में संत नामदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरती की गई। संत नामदेव भवन में स्थापित प्रतिमा पर समाज के प्रबुद्धजनों ने माल्यार्पण कर आरती की।
संत नामदेव ने देश को एकता के सूत्र में बांधा
श्री नामदेव समाज विकास परिषद एवं युवा परिषद जिला शाखा द्वारा नामदेव महाराज की जयंती बजरंग अखाड़ा, सामुदायिक भवन, गोंडपारा में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत महाराज की पूजा अर्चना के साथ हुआ। वहीं पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ की पूर्ण आहुति कर गायत्री महायज्ञ का समापन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि महेश दुबे प्रदेश कांग्रेस सचिव ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होना सौभाग्य का विषय है। संत नामदेव ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का महान कार्य किया है।
इस अवसर पर सामुदायिक भवन गोंडपारा से बाजे-गाजे के साथ दर्जी मंदिर स्थित नामदेव महाराज के मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई एवं प्रसाद वितरण किया गया। परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में एनके वर्मा, बोधन श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, राजकुमार चौधरी, बृज कुमार चौधरी, अवधेश चौधरी, ओमप्रकाश नामदेव, नरेश श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, हरिहर प्रसाद नामदेव, संतोष श्रीवास्तव, संतोष नामदेव, राजेन्द्र श्रीवासन कल्लू चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष वर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश नामदेव, महामंत्री त्रिजुगी श्रीवास्तव, संगठन मंत्री सुरेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।