बिलासपुर। Scam in Current Reservation Ticket: जोनल स्टेशन के जारी करंट रिजर्वेशन टिकट में गड़बड़ी मिलने के मामले विजिलेंस व आरपीएफ ने भी जांच शुरू कर दी है। दोनों के अधिकारियों ने महिला कर्मचारियों का बयान लिया है। हालांकि जांच अभी पूरी नहीं हुई। पर प्रथम दृष्टया में कर्मचारियों की लापरवाही उजागर होने के बाद वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पुलकित सिंघल ने तीनों को निलंबित कर दिया है। करंट रिजर्वेशन टिकट 22 जुलाई को जोनल स्टेशन के यूटीएस काउंटर से जारी किया है।
दरअसल रात 10 बजे के बाद आरक्षण कार्यालय बंद हो जाता है। यात्रियों की सुविधा के लिए यूटीएस में एक काउंटर रिजर्वेशन के साथ टिकट रद व करंट रिजर्वेशन की सुविधा दी जाती है। जांजगीर-चांपा के यात्री भागीरथ विश्वकर्मा ने इस काउंटर से करंट टिकट लिया। टिकट में जो बर्थ था उसी के आधार पर गीतांजलि एक्सप्रेस में बैठ गए। नागपुर पहुंचने के बाद उसी बर्थ में दूसरा यात्री पहुंचा। इस पर उन्होंने बिलासपुर से बैठे यात्री को उठने के लिए कहा। इसे लेकर दोनों में विवाद हुआ।
बाद में टीटीई ने जांच की तो बिलासपुर से जारी टिकट चार्ट में नहीं था। इस पर टीटीई ने भुसावल पहुंचकर यात्री को आरपीएफ के हवाले कर दिया। मसलन रेल कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यात्री को बेवजह की परेशानी हुई। यात्री को लेकर भुसावल आरपीएफ क्राइम बिलासपुर पहुंची। यहां जब गलती रेलवे की सामने आई तो यात्री का रिजर्वेशन कराने के बाद दूसरी ट्रेन कल्याण स्टेशन के लिए रवाना कर दिया।
अब मामला तुल पकड़ लिया। इस मामले में बुकिंग क्लर्क डी निहारिका राव, पी सीमा व कैशियर निम्मा सोना को निलंबित कर दिया गया। इस मामले की अभी जांच जारी है। कमर्शियल विभाग अपने स्तर पर जांच कर रही है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जोन विजिलेंस टीम के अलावा आरपीएफ भी पूछताछ कर रही है।