Bilaspur News: इंक्यूबेशन सेंटर में स्टार्टअप का दूसरा बैच शुरू
Bilaspur News: इच्छुक 30 अक्टूबर तक करा सकेंगे अपना रजिस्ट्रेशन
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Thu, 07 Oct 2021 09:25:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Oct 2021 09:25:08 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur News: बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा उद्यमिता विकास के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नूतन चौक स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी के इंक्यूबेशन सेंटर में स्टार्टअप का दूसरा बैच शुरू कर दिया गया है। बैच में शामिल होने के लिए इच्छुक सेंटर में संपर्क कर 30 अक्टूबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लए इंक्यूबेशन सेंटर ने बीते मंगलवार से इंक्यूबेशन प्रोग्राम 2021 को लांच कर किया गया है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत स्टार्टअप को दो भागों में विभाजित किया गया है। इसमे पहले के अंतर्गत यूनिक आइडिया के स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा। आइडिया चयनित होने पर दो माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें स्टार्टअप को उद्यमिता के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा और उनके आइडिया को बिजनेस प्लान बनाने में सहयोग दिया जाएगा।
प्रोग्राम के अंत में स्टार्टअप को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। दूसरे भाग का नाम आकार रखा गया है। जो पांच माह तक चलेगा। इसके अंतर्गत क्रियान्वयन चरण के स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा। उद्यमियों के प्रोडक्ट या सर्विस को मार्केट में लाने में सहयोग किया जाएगा और उनके ग्राहक बढ़ाने में भी मदद की जाएगी। दूसरे बैच में रजिस्ट्रेशन और अन्य प्रकार की कोई जानकारी लेने के लिए इच्छुक को सेंटर में संपर्क करना होगा।
पहले बैच के बाद कई युवा बने उद्यमी
इसके पहले बैच में भी नवाचार के तहत युवाओं के आईडिया मांगे गए थ। जिसके कई आईडिया अच्छे रहे। ऐसे में इन आइडियों को व्यापार में बदलने का काम किया गया। वही अब इसके माध्यम से शहर में कई युवा उद्यमी बन चुके है,ं जो लगातार प्रगति कर रहे हंै।