बिलासपुर। जिले के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थान सीएम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर में महाविद्यालय शासी निकाय के पूर्व अध्यक्ष पं. भागवत प्रसाद दुबे जी का जन्म दिवस पर प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया।
स्व. पं. भागवत प्रसाद दुबे का जन्म नगर के प्रख्यात दुबे परिवार में 18 मार्च 1939 को हुआ था। स्व. पं. भागवत प्रसाद दुबे इस अंचल के अग्रणी समाजसेवी और अधिवक्ता थे। महाविद्यालय में उनके जन्म दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाने की परंपरा रही है। महाविद्यालय के शासी निकाय के वरिष्ठ संरक्षक सदस्य पं. नारायण प्रसाद दुबे ने कहा कि स्व. भागवत प्रसाद दुबे ने महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए सतत् कार्य किया। उनका योगदान सदैव हमें प्रेरित करता रहेगा।
इस कार्यक्रम महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष पं. संजय दुबे ने उद्बोधन में कहा कि स्व. भागवत प्रसाद दुबे कठिन परिस्थितियों में भी अविचलित रहने वाले और दृढ़ निश्चयी व्यक्ति थे। वे शालिनता के साथ दिखावे से दूर रहकर कार्य करना पसंद करते थे। महाविद्यालय के शासी निकाय एवं शिक्षण समिति के अध्यक्ष के रूप मे उनका कार्यकाल उल्लेखनीय एवं विकासात्मक रहा है। उनके मार्गदर्शन में महाविद्यालय मे स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर अनेक व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रारंभ हुए और अकादमिक श्रेष्ठता के नये मानदण्ड स्थापित हुए।
हम उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से सदैव प्रेरित होते हुए अग्रसर बढ़ते रहेंगे। महाविद्यालय के शासी निकास के उपाध्यक्ष एसपी चतुर्वेदी जी ने कहा कि स्व. पं. भागवत प्रसाद दुबे उदार हृदयी और व्यापक दृष्टिकोण रखने वाले व्यक्ति थे। जिनका महाविद्यालय के विकास मे विशेष योगदान रहा है। कार्यक्रम के आरम्भ मे सभी अतिथियों पं. नारायण प्रसाद दुबे, पं. संजय दुबे, एस पी चतुर्वेदी, महेश दुबे, विकास दुबे, नितिन त्रिपाठी, एनपी साहू, अमन दुबे, आदित्याश दुबे ने स्व. पं. भागवत प्रसाद दुबे के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। इसके बाद प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह एवं विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्रों ने भी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्व. पं. भागवत प्रसाद दुबे की प्रेरक स्मृतियों को नमन किया।
समारोह ये उपस्थित रहे
महाविद्यालय के उपप्राचार्य डा पी एल चंद्राकर, डा. के के जैन, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डा डी के चक्रवर्ती, डा वीनापानी दुबे, डा अंजलि चतुर्वेदी डा. अरुंधती शर्मा,डा. हर्षा शर्मा, डा. श्रीमती किरण अवस्थी, डा. विभा सिंह ठाकुर, डा बिंदा शर्मा, सुनीता असाटी, डा. एच एल अग्रवाल, डाआरके शुक्ला, डा एस सी बाजपेयी, डा. विनीत नायर, डा. केके शुक्ला, डा. पी सी द्विवेदी, डा. एस पावनी, स्मृति पान्डेय, प्रभारी प्राचार्य डा संजय सिंह राजकुमार पण्डा, महाविद्यालय के रजिस्ट्रार, कौशल गुप्ता, केएस राजपूत, प्रवीण गुप्ता मौजूद रहे।