बिलासपुर।Bilaspur News: दोपहर एक बजे कोरबा जिले के कोसाबाड़ी क्षेत्र से जिले से निकली सभी सात राम रथ यात्राएं शोभायात्रा के एकसाथ निकाली जाएगी, जो घंटाघर ओपन आडिटोरियम पहुंचेगी। यहां प्रखर वक्ता और संत रितेश्वर महाराज राम सभा को संबोधित करेंगे।
श्रीराम मंदिर अयोध्या के निर्माण के लिए सर्व हिंदू समाज से अंशदान लेने की योजना पर राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास काम कर रहा है। योजना के अनुसार जिले में भी संबंधित गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा रहा है। राम रथ यात्राओं का कार्यक्रम इसी का हिस्सा है, जो जिले के सात धार्मिक स्थलों से प्रारंभ की गई। एक सप्ताह में इन यात्राओं ने जिले के शत प्रतिशत ग्रामों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और हिंदू समाज को एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास किया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को यह सभी यात्राएं जन समुदाय के साथ कोरबा पहुंचेगी। लाल बहादुर शास्त्री कोसाबाड़ी चैक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के साथ यहां से विशाल रथ यात्रा प्रारंभ होगी। सुबह 11 बजे से यह कार्यक्रम शुरू होना है। यात्रा मार्ग पर केसरिया ध्वज पताका लगाए गए हैं। इसके साथ ही हिंदू जनमानस और संगठनों ने बंदनवार और तोरण द्वार तैयार किए हैं।
कोसाबाड़ी मुख्य मार्ग के साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर, पावर हाउस रोड ,मुख्य मार्ग कोरबा के साथ-साथ उपनगरी क्षेत्रों में भी विशेष साज-सज्जा की गई है। इन स्थानों पर अंतिम दौर में यात्राओं का भव्य स्वागत होगा। राम मंदिर समर्पण निधि जन जागरण समिति ने बताया कि सभी यात्राएं दोपहर एक बजे ओपन थिएटर मैदान पहुंचेंगे। यहां पर एक बार फिर यात्राओं की पूजा की जाएगी।
इसके पश्चात प्रखर वक्ता और प्रख्यात संत रितेश्वर महाराज राम सभा को अपना संबोधन देंगे। जन जागरण समिति ने सभा में बड़ी संख्या में लोगों के उपस्थित होने की आशा जताने के साथ मौके पर जरूरी व्यवस्था की है।
भू-अलंकरण किया मातृशक्ति ने
राम सभा के लिए आयोजन स्थल पर मातृशक्तियों ने रंगोली के माध्यम से बेहतर सजावट की है। भू -अलंकरण विधा पर काम करने वाली मातृशक्ति और उनके सहयोगियों ने इस कार्य में अपनी दक्षता दिखाई । शहर के कुछ और स्थानों पर फूलों की वर्षा के साथ रथ यात्रा का स्वागत करने की भी योजना बनाई गई है।
अंशदान संकलन 25 और 31 को
राम जन्मभूमि जन जागरण समिति बताया गया है कि 25 जनवरी को पूरे दिन शहरी क्षेत्र में सनातन समाज से राम मंदिर निर्माण के लिए अंशदान प्राप्त किया जाएगा। इसी तरह का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में 31 जनवरी को संपादित किया जाना है । इसके लिए मैदानी स्तर पर व्यवस्था की गई है।