Train Running Status: टाटा - इतवारी समेत सात ट्रेनें रहेंगी रद
भिलाई नगर - भिलाई के मध्य ब्लाक लेकर किया जाएगा अपग्रेडेशन का कार्य
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Wed, 21 Jun 2023 03:20:08 PM (IST)
Updated Date: Wed, 21 Jun 2023 03:20:08 PM (IST)
.webp)
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के रायपुर रेल मंडल अंतर्गत भिलाई नगर - भिलाई के मध्य ट्रैफिक कम पावर ब्लाक लिया जाएगा। 23 जून को दोपहर एक बजे से 6:40 बजे तक होने वाले इस ब्लाक के दौरान गर्डर लांचिंग एवं रोड अंडरब्रिज के बाक्स पुशिंग का कार्य किया जाएगा।
अपग्रेडेशन का कार्य समपार फाटक क्रमांक 442 सुपेला गेट पर किया जाएगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए कुछ ट्रेनों को प्रभावित भी करना पड़ रहा है। इसके चलते 08701 रायपुर -दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को रायपुर से रद रहेगी। इसी तरह 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन में 23 जून को दुर्ग से नहीं चलेगी।
18109 टाटा - इतवारी एक्सप्रेस 22 जून टाटानगर से व 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस 22 जून को कोरबा से रद रहेगी। 18240 इतवारी- बिलासपुर एक्सप्रेस 22 जून को इतवारी से और 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस इतवारी से रद रहेगी। इस कार्य के चलते 08730 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को नहीं छूटेगी।
रीशेड्यूलिंग होने वाली ट्रेन
12808 निजामुद्दीन - विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 22 जून को निजामुद्दीन स्टेशन से तीन घंटे रीशेड्यूल होकर छूटेगी। वहीं 15232 गोंदिया - बरौनी एक्सप्रेस 22 जून को गोंदिया से चलकर परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी। यह ट्रेन गोंदिया –उसलापुर- कटनी के मध्य रद रहेगी।
रद रहेगी रायपुर- विशाखापत्तनम एक्सप्रेस
विशाखापत्तनम रेल मंडल के रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन में ब्लाक के कारण 22 जून को रायपुर एवं विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली 08227/08528 रायपुर-विशाखापटनम -रायपुर पेसेजर स्पेशल रद रहेगी।
इसी तरह दुर्ग एवं विशाखापटनम से रवाना होने वाली 18530 /18529 विशाखापत्तनम -दुर्ग- विशाखापत्तनम एक्सप्रेस रद रही। इसके अलावा 22 जून को विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली 12807 विशाखापत्तनम - निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दो घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी ।