बिलासपुर। Bilaspur News: यात्रियों के लिए राहत की खबर है। जिन छह ट्रेनों के परिचालन की अवधि समाप्त हो रही थी, उनका विस्तार कर दिया गया है। इसके तहत 08287/08238 कोरबा-अमृतसर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन दो अप्रैल तक चलेगी। पूर्व में इसे 31 जनवरी तक चलाने का निर्णय लिया गया था। इसी तरह 08215/08216 दुर्ग-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी दो अप्रैल तक और 02893/02894 बिलासपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 मार्च व 02883/02884 दुर्ग-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 मार्च तक जारी रहेगा।
इसी तरह दो फरवरी तक चलने वाली 03288 राजेंद्रनगर-दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन 31 मार्च व 03287 दुर्ग-राजेंद्रनगर पूजा स्पेशल ट्रेन चार अप्रैल तक चलेगी। इसके अलावा 02389/02390 गया-मद्रास पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा आगे भी यात्रियों को मिलती रहेगी। गया-मद्रास पूजा स्पेशल ट्रेन 28 मार्च तक व 02390 मद्रास-गया पूजा स्पेशल ट्रेन 30 मार्च तक चलेगी। इससे यात्रियों को राहत भी मिलेगी, लेकिन अस्थाई व्यवस्था के कारण परेशानी भी होती है। यात्रियों का कहना है कि अभी जितनी ट्रेनें चल रही हैं, उन्हें स्पेशल बनाकर ही चलाया जा रहा है।
एक भी ट्रेनों का परिचालन बंद नहीं हुआ है। जब यह तय है कि इनका विस्तार करना है तो अवधि दो से तीन महीने के बजाय छह महीने तक कर देनी चाहिए। इससे यात्रियों को रिजर्वेशन कराने में दिक्कत तो नहीं होगा या फिर विस्तार का निर्णय अंतिम अवधि से पहले तय हो जाए तो कम से कम यात्रियों को आरक्षण केंद्र से बिना रिजर्वेशन के लौटना नहीं पड़ेगा। अभी इसके चलते यात्री परेशान रहते हैं। बार-बार वे ट्रेनों की अवधि बढ़ने की जानकारी लेते हैं, लेकिन यह कह दिया जाता है कि अभी किसी तरह का आदेश जारी नहीं हुआ है।