Indian Railways: हावड़ा से छूटकर मुंबई, पुणे, गुजरात जाने वाली ट्रेनें 6 से 12 घंटे लेट, परेशान हो रहे यात्री
त्योहारी सीजन में ट्रेनों का लेट-लतीफी यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। ताजा खबर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से है। हावड़ा से रवाना होने वाली कई ट्रेनें इस रूट से होकर गुजरती हैं। रविवार को दिनभर यात्री परेशान होते रहे।
Publish Date: Mon, 26 Aug 2024 12:44:17 AM (IST)
Updated Date: Mon, 26 Aug 2024 08:31:46 AM (IST)
बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्री।HighLights
- हावड़ा-मुंबई मेल 8:30 घंटे देरी से बिलासपुर पहुंची
- हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 6:30 घंटे लेट आई
- शालीमार-भुज एक्सप्रेस 7:30 घंटे विलंब से पहुंची
नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार का दिन ट्रेन के यात्रियों के लिए परेशानी भरा रहा। हावड़ा से छूटकर मुंबई, पुणे, गुजरात जाने वाली ट्रेनें 6 से 12 घंटे विलंब से चलीं। ऐसे में यात्री बार-बार पूछताछ केंद्र में जाकर ट्रेन के आगमन की जानकारी लेते रहे। इन सबके बीच काउंटर पर बैठा कर्मचारी हमेशा की तरह लेटलतीफी की वजह नहीं बता सका। परेशान यात्रियों में कई ऐसे भी थे, जिन्हें बेहद जरूरी काम से जाना था। ऐसे यात्री पूरे समय स्टेशन में हड़बड़ाते नजर आए।
इस रूट पर ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या यात्रियों के लिए नई नहीं है। साल भर से ट्रेनों के परिचालन की स्थिति इसी तरह है। यात्री इसलिए सबसे ज्यादा परेशान हैं, क्योंकि वह समय में मंजिल पर नहीं पहुंच पाते। बीच में कुछ सुधार हुआ था, लेकिन स्थिति पहले की तरह हो गई है। रविवार को भी यात्रियों को इसी तरह परेशानियों का सामना करना पड़ा।
प्रतीक्षालय और प्लेटफार्म पर जगह नहीं
- एसी यात्री प्रतीक्षालय, द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय और प्लेटफार्म ऐसी कोई जगह नहीं थी, जब यात्री न बैठे हो। उनके चेहरे पर साफ परेशानी नजर आ रही थी।
- कुछ यात्री तो पूछताछ केंद्र में जाकर वजह जानने का प्रयास भी करते रहे। उन्हें यह कह दिया गया कि प्रारंभिक स्टेशन से ही ट्रेन विलंब से छूटी है।
- इस लेटलतीफी का असर विपरीत दिशा से भी रहेगा। यात्रियों का कहना है कि रेलवे यात्रियों को चौतरफा परेशान कर रही है।
- एक तो अधिकांश दिशा की ट्रेनें रद हैं। ऐसे में जो चल रही हैं, उनकी चाल भी पूरी तरह बिगड़ी हुई है।
ये ट्रेनें रहीं विलंब
- 18030 शालीमार-एलटीटी 12 घंटे।
- 12810 हावड़ा-मुंबई मेल 8:30 घंटे
- 12130 हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 6:30 घंटे।
- 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 7:30 घंटे
- 12152 हावड़ा-मुंबई समरसता एक्सप्रेस 6 घंटे
- 07051 हैदराबाद- रक्सौल एक्सप्रेस 2 घंटे
- 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 1 घंटा