बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे ने छह ट्रेनों का स्टापेज संबंलपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले नारला रोड रेलवे स्टेशन में दिया है। हालांकि यह ट्रेन पहले से यहां ठहर रही थी। पर इस अस्थाई सुविधा की अवधि समाप्त होने वाली थी। लेकिन इस अवधि को बढ़ा दी गई है। अब नवंबर तक ट्रेनें इस स्टेशन में रुकेगी।
जिन ट्रेनों में यह सुविधा दी गई है। उनमें 12843/ 12844 पुरी- अहमदाबाद एक्सप्रेस शामिल है। यह ट्रेन 12 नवंबर तक नारला रोड स्टेशन में रूकेगी। इसी तरह 18518 / 18517 विशाखापत्तनम- कोरबा एक्सप्रेस भी इस तिथि तक स्टेशन में ठहरेगी। यह सुविधा अगले आदेश तक जारी रहेगा। माना जा रहा है कि ठहराव की अवधि बढ़ भी सकती है। रेलवे यदि एक बार ठहराव की अवधि बढ़ा दी है। इसका मतलब यात्रियों को राहत मिल रही है और रेलवे का भी फायदा हो रहा है।
इसी तरह 17482/ 17481 तिरुपति- बिलासपुर एक्सप्रेस 26 अगस्त से इस स्टेशन में ठहर रही है और 25 फरवरी 2023 तक ट्रेन यहां रुकेगी। यात्रियों के बीच हमेशा ट्रेनें के स्टापेज, अतिरिक्त कोच समेत अन्य सुविधाओं की मांग उठती है। रेल प्रशासन उन मांगों को रद्द की ठोकरी में नहीं डालती बल्कि उसका प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय तक भेजती है।
इसके बाद ही इस पर मुहर लगाई जाती है। इन छह ट्रेनों को भी नारला रोड स्टेशन में रोके जाने के लिए लगातार मांग की जा रही थी। अवधि समाप्त होने के बाद यात्रियों की चिंता भी बढ़ चुकी थी। पर अब उन्हें रेलवे ने कुछ दिनों के लिए राहत दी है। जिस तरह सुविधा मिल रही है। उससे यात्री यह मान रहा है कि अस्थाई ठहराव की अवधि और बढ़ेगी और आने वाले दिनों में व्यवस्था स्थाई भी हो सकती है।
हालांकि अभी इसको लेकर रेल प्रशसन की तरफ से किसी तरह सुगबुगाहट नहीं है। पर यात्रियों का मानना है की यदि प्रमुखता से मांग रखी जाएगी, तो रेल प्रशासन की ओर से सहमति अवश्य मिल जाएगी।