बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी के यात्रियों को मिलेगी राहत
जनवरी के पहले सप्ताह में एक अतिरिक्त कोच लगाकर चलाई जाएगी ट्रेन
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 29 Dec 2021 09:40:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 29 Dec 2021 09:40:34 AM (IST)

बिलासपुर। बिलासपुर से गुजरात के हापा तक चलने वाली ट्रेन के यात्रियों को कंफर्म बर्थ को लेकर परेशानी नहीं होगी। रेलवे ने इस ट्रेन में प्रतीक्षा सूची को देखते हुए एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह सुविधा जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में एक- एक दिन मिलेगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने 22939/22940 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह सुविधा 22939 हापा-बिलासपुर में एक जनवरी व 22940 बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस तीन जनवरी को उपलब्ध रहेगी।
इस सुविधा की उपलब्धता से स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभांवित होंगे। रेलवे का मानना है कि अभी और भी ट्रेनें हैं। जिनमें यात्रियों की प्रतीक्षा सूची बढ़ रही है। दरअसल नए साल में लोग इधर-उधर घूमने या घर लौटने की योजना बना रहे हैं। इसी के लिए उन्होंने रिजर्वेशन भी कराया है। पर अभी रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को बर्थ के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
प्रतीक्षा सूची के बाद भी रिजर्वेशन का सिलसिला जारी है। इसे देखते हुए रेलवे चाह रही है कि कम से कम कुछ यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध हो सके। ऐसा नहीं है कि रेलवे और अतिरिक्त कोच नहीं लगा सकती। पर किसी भी ट्रेन में कोच की एक क्षमता होती है। उससे अधिक कोच जोड़ने से यात्रियों की सुविधा मिलने के बाद परेशानी बढ़ सकती है। इसमें सबसे प्रमुख प्लेटफार्म होती है। क्षमता से अधिक कोच से लगने से कोच प्लेटफार्म से बाहर आ सकता है। इससे दिक्कत और बढ़ सकती है।