बिलासपुर। जिले में सोमवार को 19 नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अब सावधानी बरतनी जरूरी हो गई है, अन्यथा स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कोरोना टीकाकरण पर पूरा जोर लगा रहा है। इसी के माध्यम से इसे बढ़ने से रोका जा सकता है। जिलेवासी अभी भी लापरवाही करना नहीं छोड़ रहे हैं।
जबकि स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है कि अब फिर से समय आ गया है कि सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। लेकिन बाजार में भीड़ कम नहीं हो रही है और लोग मास्क लगाते हुए भी नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में इस स्थिति को बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। अब रोजाना 10 से ऊपर मरीज मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले सप्ताह तक प्रतिदिन पांच से 10 मरीज ही मिल रहे थे।
ये हुए संक्रमित
हाई कोर्ट कालोनी चकरभाठा निवासी 51 वर्षीय पुस्र्ष, बिरकोना निवासी 32 वर्षीय युवक, देवरीखुर्द निवासी 57 व 33, 30 वर्षीय महिला व 71 वर्षीय पुस्र्ष कोरोना पाजिटिव पाए गए हंै। एयरपोर्ट चकरभाठा से 31 व 36 वर्षीय युवक, रामा वैली से 32 वर्षीय महिला, रामा लाइफ कालोनी से 47 वर्षीय पुस्र्ष के साथ 48 वर्षीय महिला, अपोलो हास्पिटल से 26 वर्षीय युवती के साथ अन्य क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान की गई है।
एयरपोर्ट में मिलने लगे पाजिटिव
समय रहते एयरपोर्ट में कोरोना जांच केंद्र खोलने का अब फायदा मिलने लगे हैं। सोमवार को हवाई यात्रा करके लौट दो लोग कोरोना जांच में पाजिटिव मिले हैं। इनके तत्काल निगरानी के दायरे में लिया गया है। दोनों को होम आइसोलेशन में रहकर उपचार कराने की अनुमति दी गई है।
इस तरह मिल रहे मरीज
28 जून - 21
29 जून - 15
30 जून - 12
एक जुलाई - 08
दो जुलाई - 18
तीन जुलाई - 12
चार जुलाई - 19