Railway News: चेन पुलिंग पर अंकुश लगाने विशेष अभियान, ताकि समय पर चलें ट्रेनें, 1569 यात्रियों पर अपराध दर्ज
चेन पुलिंग की वजह से भी ट्रेनों की समयबद्धता पर प्रभाव पड़ता है। इस पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल विशेष अभियान चला रहा है। अभियान के दौरान यात्रियों से अपील कर रहे हैं कि उचित कारण के बिना चेन पुलिंग न करें। इसके अलावा उन्हें चेन पुलिंग के तहत रेलवे अधिनियम में होने वाली कार्रवाई को भी बताया जा रहा है, ताकि यात्री तभी जंजीर
Publish Date: Sat, 13 Jul 2024 09:24:46 AM (IST)
Updated Date: Sat, 13 Jul 2024 09:24:46 AM (IST)
बिना कारण चेन पुलिंग न करने की अपील करते आरपीएफ के जवान।HighLights
- रेलवे सुरक्षा बल कर रही अपील
- बिना उचित कारण नहीं रोके परिचालन
- अब तक चार लाख 18 हजार जुर्माना
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडल बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर में यात्री ट्रेनों की समयबद्धता को देखते हुए अलार्म चेन पुलिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी बड़े स्टेशनों में पीए सिस्टम के माध्यम से यात्रियों को जागरूक कर रहे हैं। उन्हें रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई के प्रविधान के बारे में बताया जा रहा है।
ट्रेनों की समयबद्धता को सुनिश्चित करने के लिए जोनल स्तर पर प्रतिदिन अलार्म चेन पुलिंग की घटनाओं का विश्लेषण कर तीनों मंडल को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। इस अभियान का बेहतर परिणाम भी आने की उम्मीद है। यात्री जितना जागरूक होगा, उतना ही चेन पुलिंग में कमी आएगी और ट्रेनों का परिचालन निर्बाध होगा। ट्रेनें समय में मंजिल पर यात्रियों को पहुंचाएगी।
अब तक चार लाख 18 हजार जुर्माना वसूला
जागरूकता के साथ चेन पुलिंग पर सख्ती भी बरती जा रही है। जोन में जनवरी से लेकर अब तक बिना उचित एवं पर्याप्त कारण के चेन पुलिंग करने वालों पर रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की गई। करीब 1569 यात्रियों पर अपराध दर्ज किया गया और उनसे चार लाख 18 हजार की बतौर जुर्माना वसूल किया गया। यात्रियों को इस कार्रवाई के बारे भी बताया जा रहा है, ताकि वह सजग रहे और ट्रेनों के बेहतर परिचालन में एक अच्छे नागरिक की तरह सहयोग प्रदान करें।