छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस व भगत की कोठी एक्सप्रेस का नागपुर के पांढुरना स्टेशन में ठहराव
यात्रियों को मिलेगी राहत, लंबे समय से मांग थी इसलिए छह महीने के लिए दी गई सुविधा
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Thu, 01 Jun 2023 04:22:21 PM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Jun 2023 04:22:21 PM (IST)
.webp)
बिलासपुर। यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 18237/18238 कोरबा - अमृतसर - बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस व 20843/ 20844 बिलासपुर–भगत की कोठी एक्सप्रेस का मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल अंतर्गत पांढुरना रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा देने का निर्णय लिया गया है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से छह महीने के लिए दिया जा रहा हैं।
इस नई व्यवस्था के तहत कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा - अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन पांढुरना रेलवे स्टेशन में 23:43 बजे पहुंचकर 23:50 बजे रवाना होगी। इसी तरह विपरीत दिशा में भी अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर - बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का पांढुरना रेलवे स्टेशन में 23:23 बजे पहुंचकर 23:25 बजे रवाना होगी।
इसके अलावा भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन पांढुरना रेलवे स्टेशन में रात 12:28 बजे पहुंचकर 12.30 बजे रवाना होगी । वापसी में बिलासपुर से चलने वाली 20843 बिलासपुर - भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन का पांढुरना रेलवे स्टेशन में 02:48 बजे पहुंचकर 02:50 बजे रवाना होगी।
साक्षी गोपाल स्टेशन में रूकेगी अहमदाबाद एक्सप्रेस
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 12843/ 12844 पुरी - अहमदाबाद एक्सप्रेस का ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दारोड रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले साक्षीगोपाल रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है । यह ठहराव भी प्रायोगिक तौर पर छह महीने के लिए दी जा रही है।
छह जून को पुरी से चलने वाली 12843 पुरी - अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन साक्षीगोपाल रेलवे स्टेशन 17:47 बजे पहुंचकर 17:49 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा से पांच जून को अहमदाबाद से चलने वाली 12844 अहमदाबाद - पुरी एक्सप्रेस ट्रेन का साक्षीगोपाल रेलवे स्टेशन में 07:32 बजे पहुंचकर 07:30 बजे रवाना होगी इस सुविधा की मांग भी यात्रियों के द्वारा कई महीने से की जा रही थी। जिस पर अब जाकर मुहर लगी है।