बिलासपुर। Strike in Cims Bilaspur: सिम्स कर्मियों का एक सूत्री मांग को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को एक महीने से ज्यादा हो गया है। वहीं अब तक मांगों को पूरा नहीं की गई हैं। ऐसे में अब प्रदेश स्तर पर आंदोलन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत बिलासपुर संभाग के सभी स्वास्थ्य कर्मी भी अपना समर्थन दे चुके है। इसके तहत सभी कर्मी 24 सितंबर से विरोध स्वरूप काली पट्टी लगाकर काम कर रहे हैं।
बीते 23 अगस्त से सिम्स के 316 कर्मचारी वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर अरपा रिवर व्यू में धरना दे रहे हैं। लेकिन अभी तक मांगों को लेकर कोई भी निर्णय नहीं हुआ है। वही अब आंदोलन को नई दिशा देने के लिए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने प्रदेश स्तर पर आंदोलन का विस्तार करने का निर्णय ले लिया है। इसके तहत बिलासपुर संभाग के सभी स्वास्थ्य ने गुस्र्वार को अपना समर्थन दे दिया है। इसके तहत वे अब 24 सितंबर से कार्यस्थल पर काली पट्टी लगाकर काम कर रहे हैं।
सिम्स कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमरू साहू ने बताया कि संघ के पदाधिकारियों ने संभाग के सभी जिला शाखा अध्यक्ष को निर्देशित किया है कि सिम्स के कर्मचारियों की एक सूत्री मांग को लेकर जिला शाखा बिलासपुर में चल रहे आंदोलन का विस्तार करें। रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और मुंगेली के सभी स्वास्थ्य कर्मी 24 से 29 सितंबर तक काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन करेंगे।
शासन स्तर मानी जा चुकी है मांग
पिछले दिनों सिम्स की हड़ताल को लेकर रायपुर में बैठक हुई थी। इसमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल रहे। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कर्मचारियों के सर्विस बुक का अवलोकन किया जाए और जिनकी सेवा सही मिलती है, उनकी परीविक्षा अवधि समाप्त कर नियमितीकरण का लाभ दिया जाए। लेकिन सिम्स प्रबंधन का कहना है कि अब तक लिखित में यह आदेश नहीं आया है। इसकी वजह से मांग पूरी नहीं कर पा रहे हैं।