बिलासपुर। सीपत में विद्यालयीन छात्रों की सुरक्षा मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत शाला सुरक्षा व व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के 22 संकुल समन्वयकों व 22 शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रथम चरण में संपन्न् हुआ। अतिथि के रूप में उपस्थित मस्तूरी बीईओ एके भारद्वाज ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदा की पूरी जानकारी और विपदा की परिस्थिति को पूर्व से ही चिन्हांकित कर उस पर पूर्व तैयारी से विभिन्ना बचाव के तरीकों से विद्यालयीन बच्चों को जागरूक कर भयमुक्त वातावरण में अपने विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर सके।
उन्होंने कहा किसी प्रकार की आपदा के लिए तत्पर रहकर निरंतर शिक्षण कार्य चलती रहे और किसी प्रकार आपदाओं के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं हो सके। एबीईओ एसआर टंडन ने कहा कि इस योजना कहीी जानकारी होने से भविष्य में थोड़ी सी जानकारी से बहुत बड़े विपदाओं से विद्यालय समाज राष्ट्र को क्षति होने से बचाया जा सकता है। विकास खंड स्त्रोत समन्वयक भागवत प्रसाद साहू ने आज के परिदृश्य में शाला सुरक्षा व व्यक्तिगत सुरक्षा को प्रशिक्षण नितांत आवश्यक बताया। मास्टर ट्रेनर व्याख्याता नीलिमा चौधरी और पार्थ सारथी भट्टाचार्य ने तीनों दिवस में शाला सुरक्षा की आवश्यकता आपदा विपदा खतरा डेजर्ट हंट प्राकृतिक आपदा बाढ़ ,भूकंप सांप, बिच्छू के काटने पर किए जाने वाली प्रक्रिया का माक ड्रिल सहित विषय से जुड़े कई बिंदुओं पर जानकारी और उससे निपटने के उपायों की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने शाला सुरक्षा एवं आपदा प्रबंध समिति का गठन कर संचालन के विषयो पर चर्चा करते हुए प्रोजेक्टर के माध्यम से रोप स्ट्रिच बैक रेस्क्यू लेग रेस्क्यू गैस रिसाव रेस्क्यू स्ट्रेचर निर्माण रेस्क्यू अग्निशामक रेस्क्यू के बारे में प्रशिक्षार्थियों को मॉक ड्रिल के माध्यम से अभ्यास कराया गया।
उपस्थित डाईट पेंड्रा के निरीक्षण दल के द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए बेहतर तरीके से प्रशिक्षण आयोजित होने की बात कही। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमोद कुमार पांडेय सूरज कुमार क्षत्री मोहम्मद सहजाद विजय गौरहा रमेश ताम्रकार विनोद रात्रे तुलेश्वर सिंह कौशिक रामप्रसाद साहू सुरेश चेलकर जगमोहन कोसले विश्वजीत राय रमेश पटेल सुचित्र चंदेल डिशपाल सिंह विवेक सिंह पुरूषोत्तम चंद्रकांत नवल चंदेल अनिल तम्बोली मिन्दू सांडे सजनी बंजारे रूखमणी सोनी बबिता मनेवार करुणा गौरहा नीलिमा अग्रवाल सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।