Bilaspur News: बिलासपुर। शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोतर महाविद्यालय जरहाभाठा के खेल मैदान को बचाने छात्र सोमवार को सड़क पर उतर आए। मेन गेट पर पोस्टर लेकर धरना प्रदर्शन करने लगे। छात्रों का आरोप है कि मामले में एकपक्षीय फैसला सुनाया गया है। राज्य शासन से दखल देने मुख्यमंत्री से मांग किया गया।
शासकीय जेपी वर्मा महाविधालय बिलासपुर खेल मैदान 2.38 एकड़ जमीन नीलाम कर बेचे जाने की जानकारी के बाद छात्र आक्रोशित हो गए हैं। आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंटस आर्गेनाइजेशन बिलासपुर कमेटी ने आरोप लगाया कि छह जनवरी के हाईकोर्ट ने बजाज ट्रस्ट के पक्ष में एक पक्षीय फैसला सुनाकर नीलाम करने की आदेश दे दिया गया। तब से छात्र संगठन एआईडीएसओ और महाविद्यालय छात्रों के संग लगातार आंदोलन, रैली,एवं धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। केस हाईकोट डबल बेंच के लिए पहुंची। इस बीच छात्रों को खबर मिली की डबल बेंच के सुनवाई हुए बिना ही और महाविद्यालय पक्ष ,सरकार के पक्ष के बिना इसी बीच सात अगस्त को खेल मैदान की नीलाम कर बेच दिया गया। इसके बाद सभी छात्रों में आक्रोश पैदा हो गया है।
जिला प्रशासन , नगर निगम , कैसे छात्र हित को अनदेखा करते हुए खेल मैदान नीलाम करा सकता है। यही कारण है कि आज महाविद्यालय के गेट पर बड़ी संख्या में छात्रों की भीड़ जुटी। आज से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे गए। मांग किया गया कि मुख्यमंत्री खेल मैदान को अधिग्रहित कर नीलामी और रजिस्ट्री को रद्द करने कदम उठाए। खेल मैदान के नाम सुरक्षित किए जाए। छात्रों ने यह भी कहा कि खेल मैदान नहीं छीनने देगें सभी छात्रों को एक जुट होने के साथ आह्वान किया गया। बता दें कि कई छात्रों ने वचुअल भी शामिल हुए। दो टूक कहा कि इस तरह से विद्यार्थियों को भविष्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। शासन यदि हस्तक्षेप नहीं करेगी तो छात्र उग्र प्रदर्शन करेंगे।