
नईदुनिया न्यूज,बिलासपुर। एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर आए थे। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भदौरा में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। इस बीच उनके बोल भी विवादित रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा की तुलना रावण व जनरल डायर से कर दी।
कन्हैया कुमार ने कहा कि सत्ता का अहंकार कितना बड़ा क्यों न हो, जब रावण का अहंकार टूट सकता है, तो इन जुमलेबाजों का भी अहंकार टूट सकता है। यदि जनरल डायर को इस देश से भगाया जा सकता है, तो इस जनरल डायर को भी देश से भगाया जा सकता है। इस चुनाव को दो विचारधारा के बीच में समझना पड़ेगा। भदौरा की सभा में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी थी। ग्रामीणों से अपने आपको सीधे जोड़ते हुए कन्हैया ने कहा कि यह चुनाव साधारण नहीं है। जैसा आप सोच रहे हैं और सुन रहे हैं उससे भी बढ़कर है। सांसद चुनने के अलावा आप देश बचाने का काम करेंगे। गंभीर मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने लोगों के बीच सवाल उछाला आपको कैसी सरकार चाहिए। फिर बोले एक तरफ देश तोड़ने वाले, झूठ बोलने वाले, नफरत फैलाने वाले हैं। दूसरी तरफ भाईचारा और मोहब्बत बांटने वाले हैं। एक तरफ झूठ नफरत बंटवारा और जुमला है और देश के संसाधनों की लूट है दूसरी तरफ न्याय है एकता है। यह आपको समझना होगा कि आप किस तरफ है और किसके लिए वोट कर रहे हैं। देश तोड़ने वालों से सावधान रहना होगा। विभाजनकारी शक्तियों से ग्रामीणों को सावधान किया।
इन मुद्दों पर किया फोकस
0 महतारी वंदन के नाम पर आपका वोट जिसको ठगना था ठग लिया। यह मौका है, धोखेबाजों को आपको सबक सिखाना पड़ेगा।
0 मोदी है तो मुमकीन है। अभी सिलिंडर 9000 रुपये में मिल रहा है अगले साल 2,200 रुपये में मिलेगा।
0 मोदी है तो झूठ है नफरत है बंटवारा है।
0 डिग्री है तो नौकरी मिलेगी, नौकरी देनी पड़ेगी। हर युवा की पहली नौकरी की गारंटी कांग्रेस दे रही है।
कांग्रेस की राष्ट्र विरोधी मानसिकता को उजागर करती है, इस तरह के कृत्य
कन्हैया कुमार के बयान पर विधायक सुशांत का पलटवार
बिलासपुर। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि अंडे से निकला चूजा बाप बदल कर कहता है कि देश बदलेंगे और देश के जननायक। जिन्होंने राजनीति में अपने भगीरथ तपस्या के बल पर भारत की गरिमा को विश्व पटल पर पुनः प्रत्यारोपित करने का कीर्तिमान स्थापित किया, जिन्होंने हमारे भीतर अपने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासतों के प्रति गौरवान्वित होने का भाव जगाया ऐसे ख्यातिलब्ध विश्व के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी पर जेएनयू के कुंठित विचारधारा से पोषित देश विरोधी भावना रखने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार आरोप लगाने के पहले अपने गिरेबान पर झांक लें।
शुक्ला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कांग्रेस की राष्ट्र विरोधी मानसिकता को उजागर करती है। जिन्होंने अपने चुनाव कैंपेन में देश विरोधी नारे लगाने वाले तत्वों को प्रमुखता से स्थान दे रही है। मैं कांग्रेस पार्टी को चुनौती दे रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कन्हैया कुमार जैसे देश विरोधी लोगों से निपटने के लिए पर्याप्त है और जिसके लिए मोदी या भाजपा के किसी राष्ट्रीय नेताओं को आने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने राष्ट्र विरोधी ताकत को बिलासपुर लाकर यहां की सांस्कृतिक और संसदीय गरिमा के खिलाफ काम किया है इसका जवाब जनता देने के लिए तैयार बैठी है ।
केंद्र सरकार नौजवान और युवाओं के हक पर कर रही चोट: कन्हैया
एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस के बहाने देश पर चोट कर रही है। केंद्र सरकार देश के नौजवान और युवाओं का हक मार रही है। हमारे ऊपर जितना कीचड़ उछालना है, उछाल लें, दुख की बात य कि कांग्रेस की आड़ में भाजपा के नेता देश की अस्मिता पर चोट कर रहे हैं। शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर कन्हैया बिलासपुर आए थे। कांग्रेस भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश में एक घंटे में दो किसान और दो नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। इतनी बेरोजगारी देश में कभी नहीं रही, जितनी अभी है। अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में भी इतनी बेरोजगारी नहीं थी। कन्हैया ने कहा कि इस देश में रोजगार मांगना, महंगाई कम करने की बात करना, महिलाओं को एक लाख रुपये देना, 30 लाख लोगों को पक्की नौकरी बहाल करना अगर ये भाजपा को मुगलिया दिखाई देता है, तो मैं वही कहूंगा कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी। कन्हैया कुमार ने बिलासपुर लोकसभा सीट से बाहरी प्रत्याशी उतारने के सवाल को किनारे करते हुए कहा कि आप लोग छत्तीसगढ़ में रायपुर और बिलासपुर को बांट दिए। बंटवारे की राजनीति से बचिए। जोड़ने की राजनीति करिए।