बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन 29 अगस्त को विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। बास्केटबाल, एथलेटिक्स, खो खो, कबड्डी, फुटबाल एवं तैराकी की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और जौहर भी दिखाएं। यह आयोजन जोन के तीनों रेल मंडल में हुआ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ बिलासपुर मंडल द्वारा बास्केटबाल मैच आयोजित किया गया था। जिसमें बास्केटबाल की चार टीमों ने भाग लिया। टीमाें का नाम देश की आजादी के अमर नायक चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, मंगल पांडे एवं भगत सिंह के नाम पर रखे गए थे। बास्केटबांल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सुभाष चंद्र बोस व मंगल पांडे टीम के बीच हुआ। इसमें विजेता के खिताब पर सुभाष चंद्र बोस टीम ने कब्जा किया। उपविजेता मंगल पांडे टीम रही। इस स्पर्धा के मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक वीपी सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय ने की।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी एवं उप महाप्रबंधक (सामान्य) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस मैच की सबसे खास बात यह रही है कि अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि खेल से हमें अनुशासन की प्रेरणा मिलती है। इसके अलावा शारीरिक फिटनेस भी बना रहा है। इसलिए प्रत्येक को मैदान खेलकूद से जुड़ा रहना चाहिए। कार्यक्रम की आगे की कड़ी में मंगलवार को शाम 6:30 बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय बिलासपुर से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय प्रांगण बिलासपुर से अपर महाप्रबंधक वीपी सिंह एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसमें भी प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।