उसलापुर स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे लगाने सर्वे,16 जगहों पर होगी निगरानी
अभी केवल आरक्षण केंद्र में लगे हैं कैमरे
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Mon, 26 Dec 2022 12:06:20 PM (IST)
Updated Date: Mon, 26 Dec 2022 12:06:20 PM (IST)

बिलासपुर। उसलापुर रेलवे स्टेशन की गतिविधियों पर अब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रहेगी। यहां 16 कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सर्वे का काम पूरा भी हो गया है। कैमरे लगने के बाद यात्री, उनका लगेज और रेल संपत्ति सुरक्षित रहेंगे। अभी यहां केवल आरक्षण केंद्र ही कैमरे लगे हैं। रेलवे स्टेशन का भीतर हिस्सा पूरी तरह असुरक्षित है।
उसलापुर रेलवे स्टेशन की उपयोगिता बढ़ाने की तैयारी चल रही है। रेल प्रशासन ने चार और ट्रेनों का स्टापेज शुरू करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें अभी बिलासपुर रेलवे स्टेशन में ठहरती हैं। यात्रियों की संख्या बढ़ने से यहां तगड़ी सुरक्षा की आवश्यकता पड़ेगी। इसे देखते हुए ही यहां नए कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। जान कर हैरानी होगी कि इस स्टेशन के अंदर या बाहर निगरानी करने के लिए अभी तक एक भी कैमरे नहीं लगा है। इसे गंभीर लापरवाही कहा जा सकता है।
इतने प्रमुख स्टेशन में सुरक्षा की इतनी चूक हो रही थी, लेकिन किसी का ध्यान इस पर नहीं गया। हालांकि अब जाकर इसकी सुध ली गई। पिछले दिनों यहां 16 नए कैमरे लगाने के लिए सर्वे हुआ। सर्वे इसलिए, ताकि जहां- जहां पर आवश्यकता है, वहां कैमरे लग सके। बाद में कैमरे और भी बढ़ सकते हैं, क्योंकि इन कैमरों की संख्या चार नए ट्रेनों के स्टापेज शुरू होने के निर्णय से पहले निर्धारित किया गया था। लेकिन अब यहां अधिक कैमरे लगाने पड़ेंगे। अब तीनों प्लेटफार्म की उपयोगिता बढ़ जाएगी।
इसके साथ मुख्य द्वार और सर्कुलेटिंग एरिया में कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे की यहां पहुंचने वाले यात्री व अन्य लोगों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके। हालांकि अभी यह निर्धारित नहीं हुआ है कि इन कैमरों की मानिटरिंग कहां से होगी। उसलापुर में ही मानिटरिंग कक्ष बनाया जाएगा, या फिर जोन कार्यालय से निगरानी रखी जाएगी। वर्तमान में आरक्षण केंद्र में जो कैमरे लगे, उसकी मानिटरिंग जोन कार्यालय से होती है।