बिलासपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के कलूंगा रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रविवार को रेल रोको आंदोलन किया गया। इस आंदोलन के कारण टाटा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन रद कर दी गई। वहीं नौ ट्रेनों का परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। इसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस आंदोलन का प्रभाव हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा। हालत यह रही कि ट्रेनें बीच रास्ते में फंस गई। चक्रधरपुर रेल मंडल में पिछले दो माह से छोटे स्टेशनों में ट्रेनों के स्टापेज की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है। कुछ दिन पहले बामरा रेलवे स्टेशन में ट्रेनों को रोक दिया गया। वहीं रविवार की सुबह कलूंगा रेलवे स्टेशन में ठहराव की मांग को लेकर कलूंगा विकास परिषद और स्थानीय लोग रेल लाइन पर बैठ गए। इसकी वजह से हावड़ा से बिलासपुर की ओर आने वाली ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया।
इसके चलते कई ट्रेन बीच रास्ते में फंस गई। रेल प्रशासन को तो 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस को रद करनी पड़ गई। इसके अलावा 29 अप्रैल की रात को रवाना हुई 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस, 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 12859 सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस, 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, 22893 सांई नगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस, 12221 पुणे-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस, 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, 12129 पुणे-हावड़ा आजादहिंद एक्सप्रेस का परिचालन कटक, संबलपुर सिटी, भद्रक, झारसुगुड़ा, ईब से परिवर्तित कर दिया गया। वहीं रविवार की सुबह दुर्ग से बिलासपुर होकर राजेन्द्रनगर जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस को चार घंटे रिशेड्यूल करने के बाद रवाना किया गया।
ये ट्रेनें बीच रास्ते में फंसी रहीं
कलूंगा में रेल रोको आंदोलन के चलते 18110 इतवारी-टाटा एक्सप्रेस, 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, 12129 पुणे-शालीमार एक्सप्रेस, 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस, 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, 18114 बिलासपुर-टाटा पैसेंजर, 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस और 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस बीच रास्ते में फंसी रहीं। इस ट्रेन के यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई।