बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे बोर्ड चेयरमैन विनय कुमार त्रिपाठी छत्तीसगढ़ व ओडिशा के प्रवास पर आ रहे हैं। वे तीन दिनों तक यहां रहकर मातहतों से चर्चा करेंगे। अधिकारियों को डर है कि उनके प्रवास के दौरान यात्री रद ट्रेनों को लेकर विरोध न कर दें। इसी भय के कारण रेलवे ने रद 27 ट्रेनों को बहाल करने का निर्णय लिया है। ट्रेनें तीन-चार दिनों में पटरी पर आ जाएंगी।
दो दिन पहले तीसरी बार 34 ट्रेनों को 16 जुलाई तक रद करने की घोषणा की गई थी। इसकी कोई ठोस वजह तो नहीं बताई गई, लेकिन हमेशा की तरह रेलवे बोर्ड के आदेश का हवाला दिया गया था। पर अब यह बात समझ आ रही है कि यह बोर्ड नहीं, बल्कि जोन की चालाकी थी। तभी तो बोर्ड के चेयरमैन के छत्तीसगढ़ पहुंचने के कुछ घंटे पहले रद ट्रेनों को बहाल करने की घोषणा कर दी गई। इस आदेश के पीछे मुख्य वजह आम जनता का आक्रोश है।
रेलवे को मालूम है कि नाराज जनता चेयरमैन के समक्ष विरोध प्रकट कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो अफसरों को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। यही वजह है कि लोगों की नाराजगी कम करने के लिए ट्रेनों को बहाल किया जा रहा है। हालांकि इसके बाद भी पूरी राहत नहीं मिलने वाली, क्योंकि अधिकांश ट्रेनों को दो से तीन दिन में बहाल करने का निर्णय लिया गया है। जबकि चेयरमैन के दौरे के दौरान कुछ ट्रेनें रद ही रहेंगी।
ट्रेनें इस तिथि में बहाल होंगी ट्रेनें
18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 13 जुलाई
18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 12 जुलाई
18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 12 जुलाई
18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 जुलाई
11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 12 जुलाई
11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 13 जुलाई
22169 रानी कमलापति- संतरागाछी एक्सप्रेस 13 जुलाई
22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 14 जुलाई
12880 भुनेश्वर से कुर्ला द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जुलाई
12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 जुलाई
22866 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 जुलाई
22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जुलाई
12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 15 जुलाई
12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 जुलाई
20845 बिलासपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जुलाई
20846 बीकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 जुलाई
08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर 11 जुलाई
08737 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर 11 जुलाई
08740 बिलासपुर-शडहोल मेमू पैसेंजर 11 जुलाई
08739 शहडोल बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 12 जुलाई
08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 जुलाई
08710 डोंगरगढ़-रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 12 जुलाई
08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 जुलाई
08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 जुलाई
08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 जुलाई
08706 डोंगरगढ़-रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 जुलाई
08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 जुलाई
08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 12 जुलाई
इन ट्रेनों के यात्रियों को राहत नहीं
रेलवे ने केवल 27 ट्रेनों को ही बहाल करने का निर्णय लिया है, जबकि 34 ट्रेनें रद की गई हैं। इस लिहाज से छह ट्रेनों के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इनमें प्रमुख रूप से 12767 नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस, 12768 सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस, 22847 विशाखापत्तनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस , 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस, 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस शामिल है।