Bilaspur Railway News: दूर होगी फाटक की बाधा,एक साथ बन रहे चार सब-वे
Bilaspur Railway News: नहीं रहेगा दुर्घटना का खतरा, ट्रेनों को गति भी मिलेगी
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Wed, 05 Jul 2023 09:08:54 AM (IST)
Updated Date: Wed, 05 Jul 2023 09:08:54 AM (IST)

Bilaspur Railway News: रेल मंडल के कटनी सेक्शन में राहगीरों को रेलवे फाटक की वजह से जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। इस सेक्शन में एक साथ जगहों पर फाटक की जगह पर लिमिटेड सब-वे का निर्माण किया जा रहा है। सभी का काम लगभग पूरा हो गया है। इस निर्माण से उन लोगों के चेहरे पर राहत नजर आ रही है, जो प्रतिदिन जाम में फंसते थे और उनके जरूरी कामकाज भी प्रभावित होते थे।
इस सेक्शन में निगौरा-जैतहरी स्टेशन के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या बीके-52 (कल्याणपुर फाटक), शहडोल - बधवाबारा स्टेशन के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या बीके-72 (पुरानी बस्ती फाटक), लोरहा-चंदियारोड स्टेशन के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या बीके-93 (दरहारोड फाटक) व बोरीडांड-उदलकछार स्टेशन के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या एबी-26 (पीडबल्यूडी फाटक) पर लिमिटेड हाइट सब-वे का निर्माण कार्य चल रहा है।
निर्माण के प्रमुख घटक पूर्व ढलित कांक्रीट बाक्सों को कट व कवर पद्धति से स्थापित जा चुका है। लिमिटेड हाइट सब-वे निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इन सभी में रोड कनेक्टिविटी का कार्य तेजी से चल रहा है। यह भी जल्द पूरा हो जाएगा। इसके बाद लोगों को रेलवे फाटक से गुजरने की झंझट नहीं रहेगी। सब-वे से गुजर कर मंजिल तक पहुंच सकेंगे।
मालूम हो कि बिलासपुर रेल मंडल का यात्रियों को संरक्षित, सुरक्षित व आरामदायक यात्रा अनुभव की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ तीव्र गति से बाधा रहित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करना प्रमुख लक्ष्य है। रोड द्वारा रेलवे ट्रैक को पार करने समपार फाटक बने हैं। यह पहले की व्यवस्था है।
सुरक्षा के मद्देनजर इन समपार फाटकों पर गेटकीपर भी तैनात किए गए हैं, जो संरक्षित ट्रेन परिचालन को सुनिश्चित करते हैं व रेलवे ट्रैक को पार करने वाले लोग, वाहन चालक सभी से अपील भी करते हैं। कई बार तकनीकी कारणों से समपार फाटक बंद नहीं होने की स्थिति में ट्रेन परिचालन एवं लोगों की जान मुसीबत में फंस जाती है।
रेलवे प्रशासन द्वारा समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने तथा सड़क यातायात के अत्यधिक दबाव वाले मार्गो में ट्रेनों के आवागमन के दौरान समपार बंद होने के कारण सड़क मार्ग के मुसाफिरों को होने वाली असुविधा को खत्म करने के लिए समपार फाटकों पर रोडओवर ब्रिज, रोडअंडर ब्रिज तथा लिमिटेड हाईट सबवे आदि बनाकर इस पर सड़क यातायात को परिवर्तित किए जा रहे हैं। वर्तमान में रेलवे इन्हीं कार्यों पर जोर दे रही है।