Bilaspur Crime News: थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देकर कबाड़ दुकान संचालक की पिटाई
Bilaspur Crime News: कोतवाली क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड की घटना
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Wed, 21 Jul 2021 02:10:00 PM (IST)
Updated Date: Wed, 21 Jul 2021 02:10:11 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Crime News: कबाड़ दुकान के कर्मचारियों की पिटाई करने पर रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर कोतवाली क्षेत्र के युवक ने धमकी देकर कबाड़ दुकान संचालक के साथ मारपीट कर कपड़े तक फाड़ दिए। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार कतियापारा शिव चौक निवासी अनिल पांडेय स्व. संगम पांडेय कबाड़ दुकान संचालक हैं।
पुराना बस स्टैंड स्थि सूर्या होटल के सामने उनकी कबाड़ की दुकान है। बुधवार की सुबह उनके कर्मचारी राजू साहू व संतोष शुक्ला के साथ राहुल खटिक व छोटू खटिक ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दिया। इस घटना की सूचना कर्मचारियों ने अनिल पांडेय को दी। खबर मिलते ही अनिल पांडेय अपनी दुकान पहुंचे। घटना सुबह करीब 8.30 बजे की है। इस बीच राहुल व छोटू दोनों चले गए थे।
इस बीच अनिल ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। तभी राहुल व छोटू अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचा और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर अनिल के साथ गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान उन्होंने मारपीट करते हुए उनके कपड़े भी फाड़ दिए। बाद में अनिल ने इस घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
आए दिन होता है विवाद
पुराना बस स्टैंड स्थित कबाड़ दुकान को लेकर आए दिन विवाद होता है। दरअसल, यहां कबाड़ दुकान संचालकों की गुंडागर्दी भी चलती है, जिससे आसपास के लोग परेशान रहते हैं। बुधवार की सुबह हुए इस विवाद का कारण क्या है पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। वहीं, दूसरे पक्ष को भी थाने बुलाया गया है।
21 सुरेश 1