Bilaspur Crime News: श्रमिक के हत्यारे पुलिस की पकड़ से दूर, चार टीम कर रही तलाश
Bilaspur Crime News: चकरभाठा थाना का मामला
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Thu, 16 Sep 2021 11:35:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 16 Sep 2021 11:35:05 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Crime News: चकरभाठा के अचानकपुर नयापारा निवासी श्रमिक की हत्या के बाद फरार हत्यारों को घटना के 10 दिन बाद भी पुलिस नहीं पकड़ पाई है। मंगलवार की शाम पुलिस की चार टीम बनाकर आरोपित को पकड़ने निर्देश दिए गए थे। दो दिन की तलाश के बाद भी पुलिस हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई। चकरभाठा थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि पांच सितंबर की रात अचानकपुर नयापारा निवासी अशोक मानिकपुरी अपने साथी विनोद साहू के साथ तालाब की ओर गए थे।
इस दौरान तालाब किनारे शराब की बोतल फोड़ने को लेकर उनका गांव के युवकों से विवाद हो गया। इस पर युवकों ने अशोक की पिटाई की। मारपीट से आहत अशोक को युवकों ने चकरभाठा थाने के सामने फेंक दिया। विनोद ने इसकी जानकारी स्वजन को दी। इसके बाद उसे डायल 112 के वाहन से उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। विनोद ने घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में की। जांच के दौरान पता चला कि गांव के राजू धु्रव और उसके साथियों ने मारपीट की है।
इस पर पुलिस की टीम आरोपित की तलाश्ा कर रही थी। इस बीच मंगलवार की दोपहर अशोक की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इसके बाद नींद से जागी पुलिस ने आनन-फानन में चार टीम बनाकर आरोपित को पकड़ने प्रयास शुरू कर दिया। इस बीच पता चला कि आरोपित दूसरे प्रदेश भाग गए हैं। पुलिस की एक टीम को पड़ोसी राज्य रवाना किया गया है। पुलिस की टीम आरोपित युवकों को नहीं खोज पाई है। थाना प्रभारी तिर्की ने कहा कि आरोपित का सुराग नहीं मिल पाया है। अब तक मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।