पांच फरवरी से इस ट्रेन का बदल जाएगा परिचालन समय
रेलवे का दावा गोंदिया - कटंगी डेमू स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को मिलेगी राहत
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 02 Feb 2022 11:30:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Feb 2022 11:30:07 AM (IST)

बिलासपुर। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने पांच फरवरी से गोंदिया - कटंगी के मध्य चल रही डेमू स्पेशल ट्रेन के परिचालन में संशोधन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 07803 गोंदिया - कटंगी डेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से प्रतिदिन 08.30 बजे रवाना होकर 8:37 बजे नागराधाम, 8:41 बजे प्रताप बाग, 8:46 बजे गात्रा, 8:51 बजे बिरसोला, 9:01 बजे खारा पहुंचकर हट्टारोड, कन्हड़गांव, बालाघाट जंक्शन, गर्रा, कायदी, वारासिवनी, सावंगी कोचेवाही पीएच, लखनवाड़ा स्टेशन में ठहरते हुए 11:05 बजे कटंगी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। पूर्व में यह ट्रेन 9:00 बजे छूटती थी।
अब आधे घंटे पहले रवाना होकर 25 मिनट पहले कंटगी रेलवे स्टेशन में पहुंचेगी। इसी तरह 07804 कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन कटंगी से 11.20 बजे रवाना होकर 11:27 बजे लखनवाड़ा, 11:35 बजे कोचेवाही, 11:44 बजे सावंगी, 11:54 बजे वारासिवनी, 12:02 बजे कायदी और 13.40 बजे गोंदिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। पहले यह ट्रेन कटंगी से 11:45 बजे छूटती थी और 14:05 बजे गोंदिया रेलवे स्टेशन पहुंचती थी। अब ट्रेन 25 मिनट पहले ही पहुंच जाएगी।
रेलवे का मानना है कि इस संशोधन से यात्रियों को राहत ही मिलेगी। यात्री पहले विलंब से पहुंचते थे अब जल्द ही गंतव्य स्टेशन तक पहुंच जाएंगे। इस क्षेत्र के यात्रियों की परिचालन में संशोधन करने की मांग भी उठ रही थी। हालांकि किसी भी ट्रेन का समय बदलना बेहद कठिन होता है। इसके लिए भारी जद्दोजहद भी रेलवे को करनी पड़ती थी। पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसके लिए प्रयास किया गया। अब यात्रियों को राहत ही मिलेगी।