Bilaspur Railway News: सड़क बन गई पार्किंग, राहगीरों की बढ़ी मुसीबत
Bilaspur Railway News: आरपीएफ को करनी है कार्रवाई पर व्यवस्था सुधारने की फुर्सत नहीं है।
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Wed, 15 Sep 2021 08:20:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Sep 2021 08:20:28 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: स्टेशन के सामने बस स्टापेज से लेकर मूल्कराज होटल तक की सड़क अवैध पार्किंग बनी हुई है। चारपहिया वाहनों को लोग यहीं खड़ा कर स्टेशन तक जा रहे हैं। दायरे से बाहर होने के कारण स्टैंड के कर्मचारी वसूली नहीं कर पाते। नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़ी इन गाड़ियों के चालकों के खिलाफ आरपीएफ को ही कार्रवाई करने का अधिकार है। वह अपने पोस्ट के सामने तक व्यवस्था नहीं सुधार पा रहे हैं। यह तो दूर की बात है। इस अव्यवस्था का खामियाजा यात्रियों के साथ-साथ आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
जोनल स्टेशन आने के लिए चार मार्ग हैं। एक साईं मंदिर की तरफ से तो दूसरी व्यवस्था तितली चौक की ओर से हैं। बुधवारी बाजार व चुचुहियापारा ब्रिज की तरफ से भी स्टेशन तक पहुंचा जा सकता है। साईं मंदिर व तितल चौक मार्ग जहां मिलता है वहां चौक है। यहां से लेकर मुल्कराज होटल तक सड़क है। जहां कार पूरे समय खड़ी रहती हैं। इन गाड़ियों की पार्किंग के चलते सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। इससे आवाजाही में परेशानी हो रही है। यह नजारा हर दिन देखा जा सकता है।
यह वे वाहन चालक है, जो स्टैंड का शुल्क देने से बचने के लिए ऐसा करते हैं। चूंकि यह हिस्सा स्टैंड के दायरे में नहीं आता। इसलिए स्टैंड के कर्मचारी न तो मनाही कर सकते हैं और शुल्क वसूल कर पाते हैं। नियमानुसार आरपीएफ को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्हें रेलवे अधिनियम 159 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने का अधिकार है। इसके बाद भी वह जांच नहीं करती। आरपीएफ पोस्ट के सामने भी गाड़ियां बेतरतीब ढंग से खड़ी रहती है। इसके चलते भी सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। मसलन यात्री, उनके स्वजन और राहगीर तीनों को इससे परेशानी हो रही है।