Diarrhea in Bilaspur: डायरिया को लेकर स्थिति बिगड़ी, ग्रामीण क्षेत्र अति संवेदनशील, बढ़ते ही जा रहे मरीज
बुधवार को जिले में डायरिया से दो मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मौजूदा समय में रतनपुर के महामाया पारा में हालत बिगड़ी है, यहां के 25 मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती चल रहे है। मौके पर शिविर लगाया गया है, जहां पर लगातार उल्टी, दस्त के मरीज मिल रहे हैं।
Publish Date: Fri, 12 Jul 2024 07:35:45 AM (IST)
Updated Date: Fri, 12 Jul 2024 07:35:45 AM (IST)
प्रतीकात्मक चित्रHighLights
- रतनपुर के महामाया पारा में बढ़ते ही जा रहे मरीज, भर्ती है 25 मरीज
- नेवसा, मदनपुर, भराड़ी, गतौरी आधा दर्जन से ज्यादा गांव मरीज
- स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप शिविर में बांटे जा रहे क्लोरीन टेबलेट
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर । डायरिया को लेकर ग्रामीण क्षेत्र संवेदनशील चल रहे हैं। बीते बुधवार को बिल्हा ब्लाक के ग्राम नेवसा की 19 वर्षीय युवती और ग्राम मदनपुर निवासी 45 वर्षीय युवक की मौत डायरिया से हो गई। उल्टी, दस्त की वजह से दोनों की हालत खराब हुई थी। रतनपुर में एक सप्ताह से डायरिया के मरीज मिल रहे हैं। खासतौर से रतनपुर का महामाया पारा, करैहा पारा के साथ अन्य मोहल्ले में डायरिया फैला हुआ है।
वैसे भी इस बारिश के मौसम में हर बार जिले के कई क्षेत्रों में डायरिया फैलता है। फैलने की मुख्य वजह दूषित पानी का सेवन ही बनता है। इस बार भी जिन क्षेत्रों में डायरिया फैला है वे दूषित पानी की वजह से फैला है। इसकी पुष्टि मरीजों के जांच में चिकित्सक कर चुके हैं। ऐसे में स्वास्थ्य महकमा प्रभावित क्षेत्रों में डटा हुआ है और मिलने वाले मरीजों का इलाज कर रहे हैं। यदि डायरिया रोकने जल्द ही प्रभावी कदम नहीं उठाया गया तो यह और भी तेज गति से बढ़ सकता है।
शिविर में बांटे जा रहे क्लोरीन टेबलेट
यह तो पुष्टि हो चुकी है कि ज्यादातर जगहों पर दूषित पानी की वजह से डायरिया फैला गया है। यहां के लोग दूषित पानी पी रहे हैं। ऐसे में पानी साफ करने के लिए शिविर में क्लोरीन टेबलेट का वितरण किया जा रहा है, ताकि लोग पानी में क्लोरीन डालकर उसे साफ कर सकें। इसके साथ ही लोगों को पानी उबालकर पीने की हिदायत दी जा रही है। ऐसा करने से हानिकारक कीटाणु खत्म हो जाते हैं और पानी साफ हो जाता है।
ऐसे बचें डायरिया से -
- बाहर के भोजन का सेवन न करें।
- साफ व स्वच्छ पानी का सेवन करें।
- हो सके तो पानी को उबालकर पिएं।
- उल्टी, दस्त की समस्या हो तो तत्काल डाक्टर से परामर्श लें।
- गंदगी वाली जगहों से बचें और साफ-सफाई पर ध्यान दें।
लिए गए पानी के सैंपल
दूषित होने की आशंका से प्रभावित क्षेत्र के बोर, नल आदि से पानी का सैंपल लिया गया है। उसे जांच के लिए भेजा गया है। इससे यह पता चल पाएगा कि यह किसकी वजह से फैला है। जिन क्षेत्रों में भी डायरिया के मरीज मिल रहे हैं, वहां के सभी मरीजों का दूषित पानी की वजह से बीमार होना पाया गया है। प्रभावित क्षेत्र के बोर, हैंडपंप के पानी के नमूने लिए गए हैं।