बिलासपुर। Bilaspur News: एमआइसी(मेयर इन काउंसिल) की बैठक बुधवार को विकास भवन के दृष्टि सभा कक्ष में महापौर रामशरण यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें 36 प्रस्तावों को पारित किया गया है। इसमें शहर प्रवेश वाले सभी मुख्य मार्गों में स्वागत द्वार बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है। द्वार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महापौर रामशरण यादव की तस्वीर लगाई जाएगी।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा निर्मित सात आवासीय कालोनी पालिक निगम अंतर्गत आ रही हैं। इसमें सामान्य आवास योजना खमतराई, कुशाभाऊ ठाकरे आवास योजना मंगला, दीनदयाल आवास योजना बहतराई, सामान्य आवास योजना देवरीखुर्द पार्ट वन और पार्ट टू, अटल विहार योजना चिल्हाटी और सामान्य आवास योजना अभिलाशा परिसर के हैंडओवर का प्रस्ताव पारित हुआ।
पूर्व में बीओटी के अंतर्गत 17 स्थानों पर सिग्नल लगाए गए थे। इसमें से 10 चालू और सात बंद हैं। सुचारु यातायात के लिए यातायात विभाग द्वारा स्थापित सिग्नलों को व्यवस्थित व चालू रखने की मांग की जाती रही है। संबंधित एजेंसी को सिग्नलों के उचित प्रबंधन, बंद पड़े सिग्नल लगाने आदेशित किया गया। इसके अलावा सिटी डयग्नोस्टिक सेंटर के संचालन के लिए खाली भवनों का उपयोग करने का निर्णय लिया गया। इसके तरह कुल 36 प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई।
बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय, चीफ इंजीनियर सुधीर गुप्ता, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल, एमआइसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, सीताराम जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
आंबेडकर स्कूल को बनाया जाएगा इंग्लिश
एमआइसी सदस्य सीताराम जयासवाल ने आंबेडकर स्कूल को अपग्रेड कर अंग्रेजी माध्यम बनाने का प्रस्ताव बैठक में रखा। इसे सर्वसम्मति से पारित कर कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा गया है।