बिलासपुर। जोनल स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर ट्रेन के लिए यात्रियों को एक- दो दिन इंतजार करना पड़ेगा। यहां चल रहा निर्माण कार्य तय अवधि में पूरा नहीं हो सका है। वाशिंग एप्रान हटाने के साथ लाइन भी बिछाई जा चुकी है। पर कुछ- कुछ काम बाकी है। इसके कारण लाइन अभी फिट नहीं दिया गया है। इसके बाद ही इस पटरी से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकेगा। रेलवे स्टेशन के किसी भी प्लेटफार्म की रेल लाइन पर अब वाशिंग एप्रान नजर नहीं आएगा। इसे हाटने का निर्देश सभी रेलवे को दिया गया है।
इसके तहत बिलासपुर रेलवे स्टेशन में लाइन नंबर एक से शुरुआत की गई है। इस काम को पूरा करने के लिए 16 अप्रैल से सात मई तक ब्लाक लिया गया था। 22 दिन तक प्लेटफार्म एक की लाइन से ट्रेनों का परिचालन बंद रहने की सूचना भी रेलवे ने जारी की थी। इस लिहाज से रविवार से इस रेल लाइन से ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो जाना चाहिए था। लेकिन काम अधूरा है। इधर यात्रियों को परेशानी हो रही है। दरअसल रेलवे स्टेशन का यह प्लेटफार्म सबसे महत्वपूर्ण है। इस लाइन में चारों दिशा की ट्रेनें आकर ठहरती है।
यात्रियों के लिए भी सुविधाजनक है। पर वर्तमान में ट्रेन नहीं आने से यात्रियों को दो- तीन प्लेटफार्म पर जाना पड़ रहा है। एक नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचने वाली ट्रेनों को इन्हीं दोनों प्लेटफार्म पर रोका जा रहा है। रविवार से राहत मिलने की उम्मीद थी। लेकिन रेलवे का संबंधित विभाग इसे पूरा नहीं करा सका। जिस हिसाब से तैयारी चल रही है और काम बाकी है। उसे देखते हुए कम से कम काम पूरा होने के लिए दो दिन और लगने की संभावना है। इस दौरान यात्रियों को इसी तरह दिक्कत से गुजरना पड़ेगा। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग, बीमार व दिव्यांग यात्रियों को हो रही है। पाथ- वे जर्जर होने के कारण बैटरी कार भी इन दोनों प्लेटफार्म पर नहीं जातीं।