Theft in Train: चोरी की शिकायत 139 पर, बिलासपुर आरपीएफ ने बाजू बैठे यात्री से जब्त किया मोबाइल
Theft in Train: हावड़ा-एलटीटी ट्रेन में आरपीएफ की कार्रवाई
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Wed, 23 Jun 2021 10:20:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Jun 2021 10:20:51 AM (IST)

बिलासपुर। Theft in Train: हावड़ा-एलटीटी ट्रेन (02102) में सफर के दौरान एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया। उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत दूसरे मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर 139 पर की। सूचना मिलते ही आरपीएफ कोच में पहुंची। जांच के दौरान बाजू की सीट में यात्रा कर रहे यात्री के पास मोबाइल बरामद हो गया। इस पर आरोपित को पकड़कर जीआरपी थाने के सुपुर्द कर दिया गया। जीआरपी ने आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
घटना मंगलवार की है। रायपुर के अशोक विहार कालोनी निवासी रोशन सिंह इस ट्रेन में खड़गपुर से रायपुर के लिए सफर कर रहे थे। सुबह सात बजे उनकी नींद खुली तो 12 हजार 900 रुपये कीमती मोबाइल नहीं था। किसी ने उनकी नींद का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी कर लिया था। इस पर परेशान होकर यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर काल कर जानकारी दी।
ट्रेन उस समय तक बिलासपुर नहीं पहुंची थी। इसलिए सूचना बिलासपुर मंडल सुरक्षा विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक कुलदीप कुमार सिंह व आरक्षक दीनानाथ यादव प्लेटफार्म पर तैनात होकर ट्रेन के पहुंचने का इंतजार करने लगे। ट्रेन के आते ही वे कोच में पहुंचे और प्रार्थी यात्री से जानकारी ली।
पूछताछ के दौरान बाजू वाली सीट में ही यात्रा कर रहा मोहम्मद अख्तर निवासी जामा मस्जिद के पास हबीब चौक बरुईपुर दो दक्षिण परगना, पश्चिम बंगाल की तलाशी ली। उसके पास यात्री का चोरी गया मोबाइल बरामद हो गया। लिहाजा आरोपित को ट्रेन से उतारा गया। इसके बाद उसे जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपित के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।