Bilaspur Railway News: एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में नहीं होगी परेशानी, जल्द मिलेगी एफओबी की सुविधा
Bilaspur Railway News: सरगबुंदिया स्टेशन में निर्माणाधीन ब्रिज के लिए गर्डर लांचिंग किया गया
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Tue, 02 Feb 2021 01:20:00 PM (IST)
Updated Date: Tue, 02 Feb 2021 01:20:59 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: बिलासपुर-कोरबा सेक्शन स्थित सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन के यात्रियों को अब एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए परेशानी नहीं होगी। जल्द ही उन्हें फुट ओवरब्रिज की सुविधा मिलने वाली है। रेल मंडल ने इस स्टेशन में निर्माणाधीन ब्रिज के लिए गर्डर लांचिंग करने का काम पूरा कर लिया है। इस दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का भी पूरा ख्याल रखा गया।
रेल मंडल के अंतर्गत ऐसे कई छोटे स्टेशन है जहां दो या तीन प्लेटफार्म की सुविधा है। इससे उन्हें ट्रेन की सुविधा तो मिल जाती है। पर यदि एक से दूसरे या दूसरे से तीसरे प्लेटफार्म पर जाना हो तो परेशानी होती है। ऐसी स्थिति में यात्री लाइन पार कर जाते हैं। इसके चलते हर समय हादसे की आशंका रहती है। फुट ओवरब्रिज की मांग को लेकर यात्री समय- समय मांग भी करते हैं।
इसी का नतीजा है कि रेलवे ने सरगबुंदिया स्टेशन में ब्रिज बनाने का निर्णय लिया। इसका काम भी तेज गति से चल रहा है। रेलवे यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा से संबधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जोर दे रही है। इसी के तहत गर्डर स्थापित करने का कार्य किया गया।
इस दौरान रेलवे के संबंधित विभाग के अधिकारियों के अलावा कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे। सभी ने सजगता एवं सतर्कता से कार्य करते हुए 33.45 मीटर लंबे और 39 टन वजनी गर्डर को 140 टन क्षमता वाली क्रेन की सहायता से सफलता पूर्वक स्थापित किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्य के पूरा होने के बाद बचे कार्यों के लिए रेलवे ने कमर कस ली है।