बिलासपुर। Bilaspur News: अंबिकापुर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में लोक अदालत व्यवहार न्यायालय राजपुर में आयोजित की गई जिसमें पीठासीन अधिकारी जीआर यादव व सदस्य जयगोपाल अग्रवाल तथा सुनील सिंह की उपस्थिति में पक्षकारों को समझाइश देकर लंबित पांच आपराधिक मामले तथा एक भरण पोषण के पांच वर्ष पुराने मामले का निपटारा किया गया। अमेरिका की ओर से अधिवक्ता विपिन जायसवाल और अनावेदक की ओर से अधिवक्ता संपूर्णाक गुप्ता भी उपस्थित रहे।
भरण पोषण के लिए लंबित पुराने मामले में आवेदिका प्रीति ने अनावेदक नितिन जायसवाल के साथ स्थाई भरण पोषण राशि ₹350000 प्राप्त कर लंबित मामले में समझौता किया जिसे लोक अदालत खंडपीठ राजपुर में स्वीकार कर राजीनामा आदेश पारित कर प्रकरण निराकृत कर दिया है। इस अवसर पर न्यायालयीन कर्मचारी धरमसाय पैकरा , लक्ष्मी बाई, रामदेव राम अविनाश एकता उपस्थित थे।
बीज निगम से बारदाना लेकर किसानों को राहत देने की कोशिश
राजपुर क्षेत्र के उपार्जन केंद्रों में बारदाना की कमी को देखते हुए अब बीज निगम से भी बारदाना लिया जा रहा है। राजपुर से लगे परसागुड़ी स्थित बीज विकास निगम कार्यालय से दस से 15 हजार बारदाना की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाने की जानकारी दी गई है।
एसडीएम आरएस लाल द्वारा की गई इस व्यवस्था से किसानों को राहत मिलेगी। समितियों में बारदाना की कमी से धान खरीदी प्रभावित ना हो इसीलिए यह सारी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। धान उपार्जन केंद्रों में बरदाना की कमी होने से किसानों को धान बेचने में दिक्कत आ रही है।एसडीएम आरएस लाल ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर बारदाना की व्यवस्था करने की कोशिश में लगे है।
राजपुर की परसागुड़ी बीज निगम अधिकारियों से चर्चा किए जाने पर 10 से 15 हजार बारदाना उपलब्ध कराने आश्वस्त किया गया है। खाद्य निरीक्षक जयपाल कंवर शुक्रवार को बीज विकास निगम के गोदाम में उपलब्ध बारदानों को संग्रहित कराने में लगे रहे।बताया गया कि जिस उपार्जन केंद्रों में बारदाना की कमी है, वहां बारदाना उपलब्ध कराया जाएगा।